झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीच सड़क डीजल टैंकर में लगी आग, रांची-टाटा हाईवे की घटना - TANKER CAUGHT FIRE

रांची-टाटा हाईवे पर एक टैंकर पलट गया, जिससे उसमें आग लग गई. हादसा नामकुम थाना क्षेत्र में हुआ.

Tanker caught fire after accident on Ranchi Tata Highway
टैंकर में लगी और वहां मौजूद लोग (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 7, 2025, 2:44 PM IST

Updated : Feb 7, 2025, 2:50 PM IST

रांचीः नामकुम थाना क्षेत्र स्थित राईसा मोड़ के पास शुक्रवार की दोपहर एक अनियंत्रित डीजल टैंकर बीच सड़क पर हादसे का शिकार हो गया. टैंकर के दुर्घटनाग्रस्त होते ही उसमें आग लग गई और देखते ही देखते पूरा डीजल टैंकर जल कर स्वाहा हो गया. मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के वाहनों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

सड़क पर पलटते ही लगी आग

रांची के नामकुम थाना प्रभारी ब्रह्मदेव प्रसाद ने बताया कि रईसा मोड़ के पास एक अनियंत्रित टैंकर रांची टाटा हाईवे पर बीचों-बीच पलट गया. दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से टैंकर में अचानक आग लग गई, आग पर काफी मुश्किल के बाद काबू पाया गया है. नामकुम थाना प्रभारी ने बताया कि इस भीषण अगलगी में ड्राइवर और खलासी बाल बाल बच गए हैं.

टैंकर में लगी और वहां मौजूद लोग (ईटीवी भारत)

अफरा तफरी मची

रांची-टाटा हाईवे काफी बिजी हाईवे है. सैकड़ों की संख्या में इस हाइवे पर वाहन चलते हैं. डीजल टैंकर में आग लगने के साथ ही आसपास अफरा तफरी मच गई. आसपास के लोग डीजल टैंकर में विस्फोट होने के डर से नजदीक नहीं जा रहे थे. जिसके बाद मामले की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गई. मौके पर पहुंचे तीन दमकल के वाहनों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

स्थिति सामान्य हो रहा है

डीजल टैंकर में आग लगने की वजह से रांची टाटा हाईवे के दोनों तरफ चल रहे वाहन जहां थे वहीं रुक गए. कुछ देर के लिए हाईवे पर बड़ा जाम लग गया. लेकिन जैसे ही आग की लपटे कम हुई पुलिस ने अपनी मौजूदगी में वाहनों की आवाजाही शुरू करवाई. धीरे-धीरे जाम की स्थिति भी सामान्य हो रही है.

ये भी पढ़ेंः

इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी भीषण आग, एक व्यक्ति झुलसा, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान

खेत में लगायी गई आग, हरे पौधों को हुआ नुकसान, शरारती तत्वों के करतूत की आशंका

राहगीरों को रौंद कर भाग रहा ट्रक धराया, लगा दी गई आग

Last Updated : Feb 7, 2025, 2:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details