रांचीः नामकुम थाना क्षेत्र स्थित राईसा मोड़ के पास शुक्रवार की दोपहर एक अनियंत्रित डीजल टैंकर बीच सड़क पर हादसे का शिकार हो गया. टैंकर के दुर्घटनाग्रस्त होते ही उसमें आग लग गई और देखते ही देखते पूरा डीजल टैंकर जल कर स्वाहा हो गया. मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के वाहनों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
सड़क पर पलटते ही लगी आग
रांची के नामकुम थाना प्रभारी ब्रह्मदेव प्रसाद ने बताया कि रईसा मोड़ के पास एक अनियंत्रित टैंकर रांची टाटा हाईवे पर बीचों-बीच पलट गया. दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से टैंकर में अचानक आग लग गई, आग पर काफी मुश्किल के बाद काबू पाया गया है. नामकुम थाना प्रभारी ने बताया कि इस भीषण अगलगी में ड्राइवर और खलासी बाल बाल बच गए हैं.
अफरा तफरी मची
रांची-टाटा हाईवे काफी बिजी हाईवे है. सैकड़ों की संख्या में इस हाइवे पर वाहन चलते हैं. डीजल टैंकर में आग लगने के साथ ही आसपास अफरा तफरी मच गई. आसपास के लोग डीजल टैंकर में विस्फोट होने के डर से नजदीक नहीं जा रहे थे. जिसके बाद मामले की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गई. मौके पर पहुंचे तीन दमकल के वाहनों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
स्थिति सामान्य हो रहा है