उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भारी बारिश से टनकपुर पिथौरागढ़ हाईवे बाधित, लोगों की बढ़ी परेशानियां - Tanakpur Pithoragarh NH closed

Tanakpur Pithoragarh NH closed उत्तराखंड में भारी बारिश जमकर कहर बरपा रही है. भारी बारिश से कई संपर्क मार्ग बाधित होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बीते दिन भारी बारिश से पर्वतीय जिलों में बादल फटने की घटनाएं सामने आई.

Tanakpur Pithoragarh highway closed due to heavy rain
टनकपुर पिथौरागढ़ हाईवे पर लगातार गिर रहा मलबा (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 14, 2024, 7:26 AM IST

चंपावत: भारी बारिश से चंपावत जनपद को काफी नुकसान पहुंचा है. शुक्रवार को चंपावत जिले के लोहाघाट क्षेत्र में नेपाल सीमा के पास मटियानी में बादल फटने से तबाही मच गई. बादल फटने से जनहानि भी हुई. वहीं भारी बारिश से टनकपुर पिथौरागढ़ एनएच पर दो दिन से आवाजाही पूरी तरह बंद है.

चंपावत में भारी बारिश बनी आफत: भारी बारिश के चलते एनएच, एसएच समेत 39 सड़क मार्ग बंद हैं. शनिवार सुबह फिर से टनकपुर चंपावत मार्ग पर भारी मालबा आने से सड़क बाधित हो गया. टनकपुर चंपावत और पिथौरागढ़ मार्ग पर करीब 10 जगह पर पहाड़ से मलबा लगातार गिर रहा है.प्रशासन मार्ग खोलने का प्रयास कर रहा है, लेकिन बारिश के कारण पहाड़ी से गिर रहा मलबा हटाना आसान नहीं हो रहा है. बारिश के कारण मरोड़ाखान के पास करीब ऑल वेदर रोड का 20 मीटर मार्ग का हिस्सा ढह गया है.

हाईवे खुलने में लग सकता है समय: इससे अब आवाजाही पूरी तरह मुश्किल हो गई है. सड़क बंद होने से लोगों का संपर्क पूरी तरह जिला मुख्यालय से कट गया है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.बताया जा रहा है कि सड़क खोलने में जिला प्रशासन को अभी 2 दिन का समय लग सकता है. रौकुंवर गांव में भारी बारिश के कारण मलबा लोगों के घर में घुस गया. शुक्रवार को हुई भारी बारिश के चलते दीवार गिरने से जहां एक महिला की मौत हुई. वहीं बादल फटने से एक महिला मलबे में दब गई, जिससे उसकी मौत हुई है.

पिथौरागढ़ जिले में भी कई मार्ग बाधित: पिथौरागढ़ जिले में लगातार हो रही बारिश से गंगोलीहाट पिथौरागढ़, थल-पिथौरागढ़, मुनस्यारी-पिथौरागढ़ समेत दो दर्जन सडकें अभी भी बंद चल रही हैं. वहीं थल पिथौरागढ़ मोटर मार्ग मुवानी धारे के पास पिछले एक सप्ताह से बंद है. लगातार हो रही बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने आज स्कूलों में अवकाश घोषित किया है.

पढ़ें-चंपावत में फटा बादल, दो महिलाओं की मौत, धर्मशाला भी हुई जमींदोज, कई जगहों पर हाईवे भी बहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details