बेतियाःनरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के संकल्प को लेकर तमिलनाडु की बुलेट रानी बेतिया पहुंची. 21 हजार किमी दूरी तय कर दिल्ली जा जाएगी. इस बीच लोगों को नरेंद्र मोदी को वोट करने की अपील कर रही है. बुधवार को बेतिया में राजलक्ष्मी मंदा का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान भाजपा नेता और महिलाओं ने फूल माला पहनाया.
21 हजार किलोमीटर सफरः राजलक्ष्मी मंदा 12 फरवरी से तमिलनाडु के मदुरै से यात्रा की शुरुआत की थी. 21 हजार किलोमीटर बुलेट से सफर कर राजलक्ष्मी मंदा दिल्ली पहुंचेंगी. आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश होते हुए दिल्ली पहुंचेंगी.
"नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए 12 फरवरी को संकल्प यात्रा शुरू की. वोट फॉर नेशन वोट फॉर नरेंद्र मोदी के इस स्लोगन के साथ 15 राज्यों का दौरा कर लगभग 21000 किलोमीटर दूरी तय कर 18 अप्रैल को वह दिल्ली पहुंचेंगे."-राजलक्ष्मी मंदा, बुलेट रानी
'नरेंद्र मोदी की जरूरत': राजलक्ष्मी मंदा ने कहा कि सक्षम देश के लिए, एक बलवान मजबूत भारत के लिए लोगों को जागरूक कर रही हूं. अगर भारत को हम सही तरीके से विश्व पटल में देखना चाहते हैं तो आज नरेंद्र मोदी की जरूरत है. तमिलनाडु के मदुरै से बुलेट से भ्रमण करते दिल्ली तक जाउंगी.