बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया पहुंचीं तमिलनाडु की बुलेट रानी, 21 हजार किमी दूरी तय कर पहुंचेगी दिल्ली, वोट करने की अपील - Bullet Rani In Bettiah - BULLET RANI IN BETTIAH

Bullet Rani In Bettiah: तमिलनाडु की बुलेट रानी राजलक्ष्मी मंदा बुधवार को बिहार के बेतिया जिले में पहुंची. इस दौरान भाजपा नेताओं और महिलाओं ने राजलक्ष्मी मंदा का भव्य स्वागत किया. पढ़ें पूरी खबर.

तमिलनाडु की बुलेट रानी
तमिलनाडु की बुलेट रानी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 3, 2024, 5:49 PM IST

तमिलनाडु की बुलेट रानी

बेतियाःनरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के संकल्प को लेकर तमिलनाडु की बुलेट रानी बेतिया पहुंची. 21 हजार किमी दूरी तय कर दिल्ली जा जाएगी. इस बीच लोगों को नरेंद्र मोदी को वोट करने की अपील कर रही है. बुधवार को बेतिया में राजलक्ष्मी मंदा का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान भाजपा नेता और महिलाओं ने फूल माला पहनाया.

21 हजार किलोमीटर सफरः राजलक्ष्मी मंदा 12 फरवरी से तमिलनाडु के मदुरै से यात्रा की शुरुआत की थी. 21 हजार किलोमीटर बुलेट से सफर कर राजलक्ष्मी मंदा दिल्ली पहुंचेंगी. आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश होते हुए दिल्ली पहुंचेंगी.

बेतिया में बुलेट रानी

"नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए 12 फरवरी को संकल्प यात्रा शुरू की. वोट फॉर नेशन वोट फॉर नरेंद्र मोदी के इस स्लोगन के साथ 15 राज्यों का दौरा कर लगभग 21000 किलोमीटर दूरी तय कर 18 अप्रैल को वह दिल्ली पहुंचेंगे."-राजलक्ष्मी मंदा, बुलेट रानी

'नरेंद्र मोदी की जरूरत': राजलक्ष्मी मंदा ने कहा कि सक्षम देश के लिए, एक बलवान मजबूत भारत के लिए लोगों को जागरूक कर रही हूं. अगर भारत को हम सही तरीके से विश्व पटल में देखना चाहते हैं तो आज नरेंद्र मोदी की जरूरत है. तमिलनाडु के मदुरै से बुलेट से भ्रमण करते दिल्ली तक जाउंगी.

बुलेट रानी का अभिवादन करते संजय जायसवाल

नरेंद्र मोदी से प्रभावितः बता दें कि राजलक्ष्मी मंदा भाजपा की कोई सदस्य नहीं है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से काफी प्रभावित है. वह तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती हैं. इस कारण वह संकल्प यात्रा पर निकली है. देश के सभी राज्यों में राजलक्ष्मी मंदा की चर्चा हो रही है.

यह भी पढ़ेंः

'वोट फॉर मोदी' के संदेश के साथ 21 हजार किलोमीटर की यात्रा पर 'बुलेट रानी', 18 अप्रैल को दिल्ली में होगा समापन - BULLET WOMAN RAJLAXMI MANDA

4 अप्रैल को जमुई से चुनावी अभियान का आगाज करेंगे पीएम मोदी, दौरे को लेकर प्रशासन ने जारी किया ट्रैफिक रूट चार्ट - lok sabha election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details