जयपुर.राजधानी जयपुर के परकोटा क्षेत्र में 7 पीढ़ियों की परंपरा का एक बार फिर निर्वहन किया गया. राजा-महाराजाओं के समय से चली आ रही विरासत यहां तमाशा के रूप में साकार हुई. कलाकारों ने अपने ही लहजे में एक बार फिर राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर व्यंग्य किया और रांझा-हीर की कहानी को शास्त्रीय संगीत के तड़के के साथ पेश किया. हालांकि, पहले जयपुर में 52 स्थान पर 52 तमाशा होते थे, अब केवल एक दो जगह सिमट कर रह गए हैं. ऐसे में कलाकारों ने सरकार इस तमाशा शैली को संरक्षण प्रदान करने की भी मांग की.
इन मुद्दों पर किया तंज : बिना किसी सजावट और तामझाम के हारमोनियम और तबले की धुन पर पारंपरिक लोकनाट्य तमाशा का मंचन हुआ, जिसे देखने सुनने के लिए शहर भर से लोग जयपुर के ब्रह्मपुरी स्थित छोटे अखाड़े पहुंचे. यहां रांझा हीर की कहानी को बारहमासी के साथ पेश किया गया. वहीं, राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर जमकर कटाक्ष किया गया. रांझा का किरदार निभाने वाले कलाकार ने अपने व्यंगात्मक अंदाज में आगामी लोकसभा चुनाव से लेकर राजनीतिक मुद्दों और मोबाइल फोन में लगे हुए युवाओं पर जमकर तंज कसा.
'छोटे-मोटे भाई दोनों खूब खेलते खेल,
धमकाते छापे पड़वाते और भिजवाते जेल।
नहीं डराती कांग्रेस को मोदी जी की आंधी,
उनके लिए तो काफी है बस उनका राहुल गांधी।....'