जयपुर:मेरठ के तलवार दंपती पिछले 30 साल से उल्टा चलकर आम जनता को सीधी बात समझाने की कोशिश कर रहे है.उनकी मांग है कि सरकार जनसंख्या नियंत्रण पर रोक लगाए और जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कानून लेकर आए. तलवार दंपती का कहना है कि आज हम दुनिया में जनसंख्या के मामले में नंबर वन पर है और वह समय जल्द ही आएगा, जब हमारे देश की जनसंख्या 200 करोड़ हो जाएगी. तलवार दंपती अब तक 400 से अधिक शहरों की यात्रा कर चुके हैं.
यहां जिला कलेक्ट्रेट पर बुधवार को दिनेश तलवार और उनकी पत्नी दिशा तलवार ने उल्टा चलकर आम जनता को जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जागरूक किया. दंपती ने अपने हाथों में जनसंख्या को लेकर जागरूक करने वाले नारों से लिखी तख्तियां भी ली हुई थी. वहां से गुजरने वाले लोग उन्हें टकटकी लगाए देख भी रहे थे. दिनेश तलवार ने कहा कि आज हमारे देश की जनसंख्या 150 करोड़ हो गई है. आज से 30 साल पहले हमने सरकार को जनसंख्या नियंत्रण को लेकर समझाने की कोशिश की थी, उस समय देश की जनसंख्या 82 करोड़ थी, जो बढ़कर आज 150 करोड़ हो गई है.
मेरठ के तलवार दंपती लोेगों को कर रहे जागरुक. (ETV Bharat Jaipur) पढ़ें: जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर बयानबाजी का दौर तेज, बालमुकुंद बोले- अब अनगिनत नहीं चलेगा
दिनेश तलवार ने बताया कि पिछले 30 साल से हम उल्टा चलकर सीधी बात समझने की कोशिश कर रहे हैं कि सरकार जनसंख्या नियंत्रण पर रोक लगाए, यदि सरकार जनसंख्या नियंत्रण कानून ले आए तो बाकी सभी समस्याओं का समाधान अपने आप हो जाएगा. दिनेश तलवार ने कहा कि बड़े दुख की बात है कि हम दो हमारे दो और छोटा परिवार सुखी परिवार का नारा कहीं खो गया है. देश के प्रधानमंत्रियों को हम लोग एक लाख से अधिक पत्र लिख चुके हैं, लेकिन 30 साल से एक भी प्रधानमंत्री ने हमें मिलने का समय नहीं दिया है.
पीएम को लिख रहे पत्र: उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी 2 साल से पत्र लिख रहे हैं, लेकिन अभी तक उनकी तरफ से भी मिलने का समय नहीं दिया गया है. तलवार ने कहा कि यदि जनसंख्या नियंत्रण नहीं होगी तो देश में गरीबी, बेरोजगारी भूखमरी, पलायन, पानी आदि की समस्याएं पैदा होगी. उन्होंने कहा कि जब भी बढ़ती जनसंख्या की समस्या को देश के कर्णधारों ने देखा है तो उसे धर्म के चश्मे से देखा है, जबकि जनसंख्या बढ़ोतरी धर्म से जुड़ा हुआ मामला नहीं है. यह देश की बड़ी समस्या है. एक सवाल के जवाब में दिनेश ने कहा कि उल्टा चलने से दिक्कत तो होती है, लेकिन जनता के समर्थन से सब संभव हो जाता है. अब देश की जनता का भी समर्थन हमें मिलने लगा है. जनता के समर्थन से हमें हौसला मिलता है. एक दिन ऐसा आएगा कि सरकार को जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कानून बनाना पड़ेगा और ऐसी उम्मीद हमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से है.
एक दूसरे को दिखाते हैं रास्ता:जनसंख्या नियंत्रण को लेकर दिनेश तलवार और दिशा तलवार आम जनता को उल्टा चलकर जागरुक करते हैं.दंपती उल्टा चलते हैं तो एक दूसरे को रास्ता दिखाते हैं.जब पति दिनेश तलवार उल्टा चलते हैं तो पत्नी दिशा तलवार उन्हें रास्ता बताती है और जब दिशा तलवार उल्टा चलती है तो उनके पति दिनेश तलवार उन्हें रास्ता बताते हैं.