दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सोमनाथ भारती के स‍िर मुंडवाने के बयान पर तज‍िंदर बग्‍गा का तंज, 'कृपया जो भी करें, वीडियो अपलोड जरूर करें' - LOK SABHA EXIT POLL RESULT 2024 - LOK SABHA EXIT POLL RESULT 2024

Tajinder Bagga's on Somnath Bharti statement : 1 जून को देशभार में लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल के रिजल्ट जारी किए गए जिसमें तीसरी बार फिर बीजेपी सरकार बनने का दावा किया जा रहा हैं वहीं दिल्ली की 7 सीटों पर एनडीए को 5 से 6 सीट जबकि इंडिया गठबंधन को एक या दो सीट मिलने की बात कही जा रही है. ऐसे में आप नेताऔर प्रत्याशी सोमनाथ भारती ने कहा है कि अगर बीजेपी की सरकार बनी तो वे अपना सिर मुंडवा लेंगे वहीं,बीजेपी के नेता तजिंदर बग्गा ने कहा है कि जो भी करें उसका वीडियो अपलोड जरूर करें'.

सोमनाथ भारती के स‍िर मुंडवाने के बयान पर तज‍िंदर बग्‍गा का तंज
सोमनाथ भारती के स‍िर मुंडवाने के बयान पर तज‍िंदर बग्‍गा का तंज (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 2, 2024, 1:09 PM IST

नई द‍िल्‍ली: एग्जिट पोल पर नई दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट सोमनाथ भारती ने ट्वीट कर लिखा था कि अगर मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते हैं तो मैं अपना सिर मुंड़वा लूंगा. इस पर भाजपा ने तंज कसते हुए कहा है कि कृपया जो भी करें उसका वीडियो अपलोड करें.

भारतीय जनता पार्टी के नेता तजिंदर बग्गा ने सोमनाथ भारती के ट्वीट पर लिखा- 'मेरे प्रिय मित्र सोमनाथ भारती कह रहे हैं कि अगर मोदी दोबारा पीएम बने तो वह अपना सिर मुंडवा लेंगे. मैं इस महान कार्य में अपना योगदान देना चाहता हूं. कृपया जो भी करें उसका वीडियो अपलोड करें.

ये भी पढ़ें:एग्जिट पोल के अनुमान में मोदी सरकार की हैट्रिक, जानें यूपी समेत सभी राज्यों में कौन किस पर भारी
आप नेता सोमनाथ भारती ने शनिवार एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद लिखा- 'अगर मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते हैं तो मैं अपना सिर मुंडवा लूंगा मेरी बात याद रखो. 4 जून को सभी एग्जिट पोल गलत साबित होंगे और मोदी की तीसरी बार प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे. सोमनाथ के इस बयान के बाद अब दिल्ली में आरोप प्रत्‍यारोप का स‍िलस‍िला भी शुरू हो गया है.

बता दें क‍ि एग्‍ज‍िट पोल के पर‍िणामों में द‍िल्‍ली की सात में से 6 सीटों पर बीजेपी और एक सीट पर इंड‍िया गठबंधन की जीत होने का अनुमान जताया गया है. एक अन्‍य एग्‍ज‍िट पोल के नतीजे में द‍िल्‍ली में 5 सीट बीजेपी तो एक-एक सीट आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के खाते में जाने की संभावना जताई है.

ये भी पढ़ें:दिल्ली में बीजेपी की क्लीन स्वीप हैट्रिक के असार, जानें एग्जिट पोल 2024 का अनुमान

ABOUT THE AUTHOR

...view details