दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'साहब मेरे दोस्‍त का मर्डर हो गया, जल्‍दी चल‍िए....', थाने पहुंचकर पुल‍िस से बोला रूममेट - Roommate Murder in Gandhi Nagar - ROOMMATE MURDER IN GANDHI NAGAR

पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर इलाके में एक 24 वर्षीय दर्जी की हत्या कर दी गई. मृतक का नाम रब्बानी बताया जा रहा है जो पश्चिम बंगाल का रहने वाले है. घटना के बाद उसका रूममेट थाने पहुंचा और पुलिस को सारी घटना बताई.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 10, 2024, 12:56 PM IST

नई द‍िल्‍ली:द‍िल्‍ली के शाहदरा ज‍िले के गांधी नगर इलाके में टेलर‍िंग का काम करने वाले एक शख्‍स की गला रेत कर हत्‍या कर दी गई. मृतक युवक की पहचान रब्बानी के रूप में हुई है जोक‍ि पंचलोहा, नॉर्थ दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. उसकी हत्‍या उसके रूममेट शाह‍िद (25) ने की जोक‍ि खुद भी पश्‍च‍िम बंगाल का रहने वाला है. इस मामले की सूचना मृतक रब्‍बानी के एक अन्‍य रूममेट रमजान ने पुल‍िस स्‍टेशन पहुंचकर दी.

डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया क‍ि 9 जून को करीब 4:30 बजे शिकायतकर्ता रमजान पुल‍िस स्‍टेशन पहुंचा. रमजान सीलमपुर में रहता है. उसने बताया क‍ि उसके रूममेट यानी रब्बानी ज‍िसकी उम्र करीब 24-25 साल है, उसकी उसके दूसरे रूममेट शाहिद ने हत्‍या कर दी है. शाह‍िद भी पश्चिम बंगाल का रहने वाला है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के शाहदरा में युवक की गला रेत कर हत्या, किराए के कमरे में मिला शव

इस मामले की सूचना म‍िलते ही मौके पर इंस्पेक्टर रॉबिन सिंह स्टाफ के साथ रवाना हो गए. घटना स्थल पर पहुंचकर देखा तो कमरे के अंदर एक लड़के की गला कटने से मौत हो गई. पूछताछ करने पर पता चला क‍ि मृतक का नाम रब्बानी है. आगे की पूछताछ में यह भी पता चला कि उक्त कमरे में कुल 7 लड़के रहते थे, लेकिन 7 में से 4 करीब 4 दिन पहले ही कमरा छोड़कर चले गए थे. सभी गांधी नगर बाजार में दर्जी के रूप में काम करते हैं. इस घटना के बाद मोबाइल क्राइम टीम शाहदरा और एफएसएल टीम को मौका पर मुआयना के लिए बुलाया गया.

डीसीपी के मुताब‍िक अब तक की गई पूछताछ के मुताब‍ि‍क शाहिद हुसैन लस्कर, जिला मगहाट-II, दक्षिण 24 परगना, पश्चिम बंगाल पर इस अपराध को अंजाम देने का शक जताया जा रहा है. वह अभी पुल‍िस की ग‍िरफ्त से फरार है. गांधी नगर थाने में इस बाबत मामला दर्ज कर ल‍िया गया है और संदिग्ध का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के शाहदरा में युवक की गला रेत कर हत्या, किराए के कमरे में मिला शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details