राजसमंद : नाथद्वारा स्थित विश्व प्रसिद्ध श्रीनाथजी मंदिर में शनिवार को पॉपुलर टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लोकप्रिय कलाकार तन्मय वेकारिया यानी बागा भाई, नविना वाडेकर यानी बावरी और शरद सांकला उर्फ अब्दुल भाई पहुंचे. तीनों कलाकारों ने श्रीनाथजी की राजभोग झांकी के दर्शन किए. इस दौरान बागा, बावरी और अब्दुल ने बताया कि प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन करने से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है और जब श्रीजी का बुलावा आता है, तब वो दर्शन करने के लिए चले आते हैं.
तन्मय वेकारिया और शरद सांकला ने बताया कि हमारी नई पीढ़ी को असफलता को फेस कर आगे बढ़ना होगा. आत्महत्या किसी भी समस्या का समाधान नहीं है और जिंदगी में उतार चढ़ाव आने से घबराकर कोई गलत कदम नहीं उठाना चाहिए. तन्मय ने कहा कि हर किसी को अब्दुल यानी शरद भाई से सीखना चाहिए कि जीवन में कितनी ही कठिनाइयां क्यों न आए, लेकिन हर दम हंसते मुस्कुराते हुए आगे बढ़ते रहे हैं. यही वजह है कि वो आज इस मुकाम को हासिल करने में सफल रहे हैं.