देहरादून: उत्तराखंड में टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के बाद जश्न का माहौल है. टीम इंडिया ने विश्व कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रन से करारी शिकस्त दी. उत्तराखंड में जगह-जगह पर क्रिकेट प्रेमी हाथों में तिरंगा लेकर सड़क पर उतर आए और भारत माता की जय का उद्घोष करते हुए जश्न मनाते दिखाई दिए. जीत के जश्न में लोगों ने जमकर आतिशबाजी की.
राजधानी देहरादून और हरिद्वार में युवाओं की टोली जीत का जश्न मनाते हुए दिखाई दी. वहीं बीते देर रात तक पूरा शहर जश्न में डूबा रहा. हरिद्वार और देहरादून में क्रिकेट प्रेमी हाथों में तिरंगा लेकर सड़क पर उतर आए और भारत माता की जय का उद्घोष करते दिखाई दिए.
रुद्रपुर में विधायक ने समर्थकों संग मनाया जश्न:टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया की जीत के बाद रुद्रपुर में दीवाली मनाई गई. विधायक शिव अरोरा ने रुद्रपुर आवास पर समर्थकों संग जश्न मनाते हुए टीम को शुभकामनाएं दी.जगह-जगह लोगों ने आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया. इस मौके पर विधायक शिव अरोरा ने कहा कि इस जीत ने करोड़ों भारतीयों के गौरवान्वित किया है.