लखनऊ: टी-20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के विश्व विजेता टीम का हिस्सा होने के बावजूद उत्तर प्रदेश में उनका डेढ़ करोड़ रुपए का इनाम फंस गया है. उत्तर प्रदेश खेल विभाग की खेल नीति के मुताबिक विश्व विजेता होने पर उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी को डेढ़ करोड़ रुपए का पुरस्कार दिया जाता है. मगर कुलदीप यादव को यह पुरस्कार मिल पाएगा, उसको लेकर शक व्यक्त किया जा रहा है.
इसकी वजह है उत्तर प्रदेश की खेल नीति. इस नीति के तहत 4 साल में आयोजित होने वाले विश्व कप में विजेता होने वाली टीम के यूपी का भी प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी को डेढ़ करोड़ का इनाम दिया जाए. जो कि 50 ओवर का विश्व कप होता है. मगर भारत दो साल में होने वाले T20 विश्व कप का विजेता बना है.
इसलिए वर्तमान नीति को देखते हुए कुलदीप यादव को डेढ़ करोड़ का नगद इनाम देने को लेकर सरकार को या तो कोई विशेष आदेश करना पड़ेगा या फिर अपनी नीति में बदलाव करना होगा. फिलहाल जो नियम हैं उसके मुताबित कुलदीप यादव को इनाम नहीं दिया जा सकता.
कानपुर के रहने वाले और उत्तर प्रदेश से रणजी ट्रॉफी के स्टार खिलाड़ी कुलदीप यादव को टी 20 विश्व कप 2024 के पहले राउंड के तीन मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला था. बाद के पांच मैंचों में उन्होंने 120 गेंद फेंक कर 139 रन दिए और 10 विकेट लिए. इंग्लैंड के खिलाफ चार ओवर में 10 रन देकर चार विकेट उनका बेस्ट परफॉर्मेंस रहा. कुलदीप यादव फाइनल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके वरना उनकी सांख्यिकी और बेहतर हो सकती थी.
उत्तर प्रदेश की खेल नीति में ओलंपिक, विश्व कप प्रतियोगिता, एशियाड, कॉमनवेल्थ में पदक या कप जीतने वाले खिलाड़ियों को नगद पुरस्कारों से सम्मानित किए जाने का प्रावधान है. विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए जो नियम है वह है, विजेता होने की दशा में डेढ़ करोड़ रुपए का, उपविजेता को एक करोड़ रुपए का और तीसरे नंबर का स्थान आने पर 75 लख रुपए का पुरस्कार दिया जाता है.
ऐसे खिलाड़ी के लिए जरूरी है कि वह न केवल उत्तर प्रदेश का वासी हो बल्कि उत्तर प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व भी करता हो. कुलदीप यादव यह सारी आहर्ताएं पूरी करते हैं. मगर खेल नीति ने अब तक दो साल में होने वाले T20 विश्व कप को शामिल नहीं किया है. इसलिए कुलदीप यादव को फिलहाल पुरस्कार दिया जाना संभव नहीं है.
उत्तर प्रदेश खेल विभाग के निदेशक आरपी सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि हमारी नीति में T20 विश्व कप जो कि दो साल पर होता है वह शामिल नहीं है. चार साल में आयोजित होने वाले एकदिवसीय विश्व कप को शामिल किया गया. ऐसे में कुलदीप यादव को डेढ़ करोड़ रुपए का नगद पुरस्कार किस तरह से दिया जाएगा. इस पर विचार किया जाना होगा.
विश्व कप टीम में यूपी के दो और खिलाड़ी मगर नहीं करते राज्य का प्रतिनिधित्व:गाजीपुर जिले के रहने वाले सूर्यकुमार यादव मुंबई से रणजी ट्रॉफी खेलते हैं. उन्होंने विश्व कप क्रिकेट के आठ मैच में आठ पारियां खेली और 199 रन बनाएं. 53 रन का उनका उच्चतम स्कोर रहा. 28.42 रन प्रति मैच के औसत से उन्होंने रन बनाए. 135.3 का स्ट्राइक रेट रहा. टूर्नामेंट में दो अर्धशतक लगाए 15 चौके मारे और 10 छक्के भी लगाए. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने बाबर आजम का शानदार कैच पकड़ा था. जबकि फाइनल मुकाबले में जब टीम के लिए सबसे महत्वपूर्ण मौका था तो उन्होंने डेविड मिलर का बाउंड्री लाइन पर आश्चर्यजनक कैच पकड़कर यह सुनिश्चित किया कि विश्व कप भारत की झोली में आ जा जाए.
दूसरी ओर यशस्वी जयसवाल भी उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के रहने वाले हैं. वे मुंबई से रणजी ट्रॉफी खेलते हैं. राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को इस विश्व कप में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका. टीम कांबिनेशन कुछ ऐसा बना था जिसमें यशस्वी जयसवाल की जगह नहीं बन रही थी. मगर अब विराट कोहली के संन्यास लेने के बाद ओपनिंग स्लॉट पर यशस्वी जयसवाल पुख्ता तौर पर कायम हो जाएंगे.
ये भी पढ़ेंःपीएम मोदी से टीम इंडिया की मुलाकात, रोहित-द्रविड़ ने पीएम के हाथों में सौंपी ट्रॉफी