झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हरभजन सिंह और सुरेश रैना के बीच होगी भिड़ंत, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह - SHIV PRASAD SAHU CRICKET TOURNAMENT

लोहरदगा में टी-20 का महा मुकाबला होने वाला है. टूर्नामेंट में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर्स और फिल्मी सितारे भी उपस्थित होकर इसे और भी खास बनाएंगे.

SHIV PRASAD SAHU CRICKET TOURNAMENT
लोहरदगा में T-20 प्रतियोगिता की तैयारियां जोरों पर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 24, 2025, 1:53 PM IST

लोहरदगा: प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी हरभजन सिंह और सुरेश रैना के बीच भिड़ंत होने वाली है. यह मुकाबला झारखंड के लोहरदगा में होना है. इसको लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है और उनके बीच चर्चा भी शुरू हो चुकी है. इसकी तैयारी भी जोरों पर है. जानिए कि आखिर दो प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच मुकाबला किस बात को लेकर है.

देश की कई जानी मानी हस्तियां होंगी शामिल

लोहरदगा में टी20 का महा मुकाबला होने वाला है. यह मुकाबला लोहरदगा के बीएस कॉलेज स्टेडियम में होगा. क्रिकेट स्टेडियम को तैयार करने का काम लगभग पूरा हो चुका है. इस प्रतियोगिता में देश के कई अलग-अलग राज्यों की क्रिकेट टीम भाग लेंगी. यही नहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी हरभजन सिंह और सुरेश रैना की टीमें भी मुकाबला करेंगी. प्रतियोगिता में जाने माने गायक के संगीत की मधुर आवाज भी सुनाई देगी. वहीं प्रसिद्ध फिल्म स्टार और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

लोहरदगा में T-20 प्रतियोगिता की तैयारियां जोरों पर (Etv Bharat)

लोहरदगा में स्वर्गीय शिवप्रसाद साहू मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता 5 से 8 मार्च तक आयोजित होगी. आईपीएल की तर्ज पर होने वाली प्रतियोगिता में हरभजन सिंह और सुरेश रैना की टीमें खेलेंगी. सिने स्टार सह सांसद शत्रुघन सिन्हा प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे. वहीं 20-20 क्रिकेट मैच में चीयर्स गर्ल्स आकर्षण का केंद्र होंगी. सुप्रसिद्ध गायक अमित गुप्ता संध्या नाइट में कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे.

तैयारी को लेकर लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्य्क्ष धीरज प्रसाद साहू ने बीएस कॉलेज क्रिकेट स्टेडियम में क्रिकेट मैच की रणनीति और रुपरेखा को लेकर सीनियर पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों और आयोजन समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर जिम्मेदारी तय की.

प्रतियोगिता में कई राज्यों की टीमें शामिल होंगी

प्रतियोगिता में मुंबई, कोलकाता, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, कर्नाटक, झारखंड और लोहरदगा क्रिकेट एसोसिएशन की टीम बलदेव साहू महाविद्यालय क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल की तर्ज पर क्रिकेट मैच खेलेगी. मौके पर लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष भास्कर दास गुप्ता, आलोक राय, रविंद्र नाथ राय, कोषाध्यक्ष नेयाज मलिक सहित आयोजन समिति के सदस्य मौजूद थे.

ये भी पढ़ें:

IND vs PAK: विराट कोहली ने रचा इतिहास, वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 14,000 रन किए पूरे

सचिन तेंदुलकर ने तोड़ा दिल, पत्नी अंजलि हुईं हैरान

हरभजन सिंह और वीरेंद्र सहवाग आएंगे लोहरदगा, क्रिकेट स्टेडियम के उद्घाटन कार्यक्रम में होंगे शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details