दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द‍िल्‍ली में नवजातों की तस्करी में शाम‍िल स‍िंड‍िकेट का पर्दाफाश, कोलकाता से दबोचा गया ग‍िरोह का सरगना - TRAFFICING OF NEWBORN IN DELHI

NEWBORN BABIES HUMAN TRAFFICKING: दिल्ली में नवजात श‍िशुओं के तस्‍करी करने वाले एक स‍िंड‍िकेट के सरगना को धरदबोचने में द‍िल्‍ली पुल‍िस की क्राइम ब्रांच की एंटी एक्‍टॉर्शन-क‍िडनेप‍िंग सेल की टीम ने सफलता हासिल की है. आरोपी संग्राम दास को पश्चिम बंगाल से ग‍िरफ्तार क‍िया गया है.

नवजातों की तस्करी में शाम‍िल स‍िंड‍िकेट का पर्दाफाश
नवजातों की तस्करी में शाम‍िल स‍िंड‍िकेट का पर्दाफाश (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 7, 2024, 5:31 PM IST

Updated : Sep 7, 2024, 7:37 PM IST

नई द‍िल्‍ली:द‍िल्‍ली पुल‍िस की क्राइम ब्रांच की एंटी एक्‍टॉर्शन-क‍िडनेप‍िंग सेल (एईकेसी) की टीम ने राजधानी में नवजात श‍िशुओं के तस्‍करी करने वाले एक स‍िंड‍िकेट के क‍िंगप‍िन को धरदबोचने में कामयाबी हास‍िल की है. ग‍िरफ्तार आरोपी की पहचान संग्राम दास (38), बेगमपुर, दिल्ली के रूप में की गई जो क‍ि मूलरूप से ओडिशा का रहने वाला है. क्राइम ब्रांच की टीम ने ग‍िरोह के इस सरगना को पकड़ने के ल‍िए 1500 क‍िमी तक पीछा करने के बाद कोलकाता, पश्चिम बंगाल से ग‍िरफ्तार क‍िया गया है. ग‍िरोह के 9 सदस्‍यों को पुल‍िस पहले ही ग‍िरफ्तार कर चुकी है. संग्राम दास और उसके सहयोगियों ने उत्तर भारत में अपना नेटवर्क फैलाया हुआ था.

क्राइम ब्रांच डीसीपी संजय कुमार सेन ने दी जानकारी

क्राइम ब्रांच डीसीपी संजय कुमार सेन के मुताब‍िक एईकेसी की टीम ने ज‍िस अपराधी को पकड़ा है उसके ऊपर 20 हजार का ईनाम घोष‍ित था. आरोपी लगातार पुल‍िस की ग‍िरफ्त से बचता आ रहा था. ज‍िसको अदालत ने फरार भी घोषित कर रखा था. डीसीपी ने बताया क‍ि 20 फरवरी को जैन नगर एक्सटेंशन, दिल्ली के बेगमपुर इलाके में रहने वाले कुछ लोगों के साथ नवजात शिशुओं को देखा गया था. इसकी सूचना तत्‍काल बेगमपुर पुल‍िस को दी गई, ज‍िसके बाद इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. इन नवजात शिशुओं को कथित लोगों के साथ संदिग्ध परिस्थितियों और अनदेखी वाली स्थितियों में देखा गया था.

क्राइम ब्रांच की एईकेसी इंस्‍पेक्‍टर प्र‍ियंका

मामले की जांच के दौरान मानव तस्करी के सबूत सामने आए ज‍िसके बाद 9 लोगों को ग‍िरफ्तार क‍िया गया था. ज‍िसमें 4 पुरुष और 5 महिला शाम‍िल थीं. इस मामले में संग्राम दास फरार था ज‍िसको कोर्ट ने भगोड़ा घोष‍ित कर द‍िया था. पुल‍िस ने उसकी गिरफ़्तारी पर 20,000 रुपए का ईनाम भी घोषित किया था. संग्राम दास इस ग‍िरोह का सरगना है. वांछित अपराधियों की धरपकड़ करने में जुटी क्राइम ब्रांच की एईकेसी की इंस्‍पेक्‍टर प्र‍ियंका को संग्राम दास को बारे में जानकारी म‍िली.

टेक्‍नीकल सर्व‍िलांस से मदद से पकड़ा गया आरोपी

इंस्पेक्‍टर का पता चला क‍ि संग्राम दास नाम का यह भगोड़ा मानव तस्करी के मामले में अपनी गिरफ्तारी से बचता आ रहा है. उसका पता लगाने के ल‍िए टेक्‍नीकल सर्व‍िलांस से मदद ली गई और फरार शख्‍स के ठिकाने के बारे में सुराग पाने के लिए खुफिया नेटवर्क को भी सक्रिय किया गया. साथ ही इस तरह के मामलों में पहले से शामिल अपराधियों से भी पूछताछ की गई ताकि कोई अहम जानकारी मिल सके. टीम को ठोस और विश्वसनीय जानकारी निकालने में कामयाबी म‍िली.

दिल्ली, एनसीआर, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में छापेमारी

इसके बाद दिल्ली, एनसीआर, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में तमाम जगहों पर छापे मारे गए लेकिन फरार व्यक्ति बार-बार अपने ठिकाने बदल कर बचने में कामयाब रहा. टीम ने आरोपी का लगातार पीछा करना जारी रखा और आखिरकार आरोपी संग्राम दास को कोलकाता, पश्चिम बंगाल से पकड़ने में कामयाबी हास‍िल की.
2004 में हाउसकीपिंग की नौकरी के लिए दिल्ली आया था सरगना

पूछताछ के दौरान, आरोपी संग्राम दास ने खुलासा किया कि वह उस गिरोह का सरगना है जो नवजात शिशुओं की मानव तस्करी के जघन्य अपराध में शामिल है. आगे खुलासा किया कि वह अपने गिरोह के सदस्यों/सहयोगियों के साथ पंजाब, यूपी राज्‍यों से नाबालिग बच्चों को खरीदने और बेचने का गोरखधंधा कर रहे थे. प्रोफाइल खंगालने के बाद पता चला क‍ि आरोपी संग्राम दास ओडिशा का मूल निवासी है, उसके परिवार में पत्नी और 2 बच्चे हैं. उसने स‍िर्फ 10वीं कक्षा तक पढ़ाई की है. वह 2004 में हाउसकीपिंग की नौकरी के लिए दिल्ली आया था और बाद में अपने सहयोगियों के साथ आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो गया.

न‍िशाने पर रहते थे अस्पताल, रेलवे स्टेशन और सार्वजनिक जगह

आरोपी संग्राम दास और उसके सहयोगियों ने उत्तर भारत में अपना नेटवर्क फैलाया हुआ था. वह जरूरतमंद आर्थ‍िक तौर पर कमजोर परिवारों को निशाना बनाते थे और उनके बच्चों की अच्छी परवरिश का वादा करके उन्हें उनके नवजात शिशुओं को बेचने के लिए लुभाते थे. माता-पिता को धोखा देकर अस्पतालों, रेलवे स्टेशनों और अन्य सार्वजनिक जगहों से नवजात शिशुओं को उठाने का काम करते थे.

बच्चों की देखभाल गिरोह की महिला सदस्यों की ओर से की जाती थी

इसके बाद, बच्चों की देखभाल गिरोह की महिला सदस्यों की ओर से की जाती थी, ताकि संभावित खरीदार/ग्राहक मिलने तक किसी को उन पर चोरी का संदेह न हो. मानव तस्करों के इस गिरोह के सदस्य दिल्ली और हरियाणा के तमाम पुलिस स्टेशनों के 4 मामलों में भी शामिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: भारत में हर दिन 172 लड़कियां होती हैं लापता, 170 का अपहरण, 3 की होती है तस्करी

Last Updated : Sep 7, 2024, 7:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details