हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में बड़ा हादसा: निर्माणाधीन लोहे का पुल टूटने से तीन मजदूर नदी में बहे - IRON BRIDGE COLLAPSED KURUKSHETRA

एसवाईएल भाखड़ा नहर पर निर्माणाधीन लोहे का पुल टूटने से तीन मजदूर नदी में बह गए. हालांकि दो को सुरक्षित निकाल लिया गया.

3 laborers swept into river
कुरुक्षेत्र में नदी का पुल टूटा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 18, 2024, 9:03 PM IST

कुरुक्षेत्र: जिले में एसवाईएल भाखड़ा नहर पर बनाए जा रहे लोहे के पुल के गिरने से बड़ा हादसा हो गया. पुल पर काम कर रहे तीन मजदूर नहर के पानी में बह गए. मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों के द्वारा दो मजदूरों को नहर से सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन एक मजदूर अभी तक लापता है. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोर प्रगट सिंह को बुलाया, जिसने अपनी टीम के साथ मजदूर को ढूंढने के लिए नहर में सर्च अभियान चलाया. फिलहाल मजदूर की तलाश की जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, कुरुक्षेत्र जिले के गांव किरमच और हथिरा के बीच एस वाई एल भाखड़ा नहर पर लोहे के पुल का निर्माण हाइड्रा क्रेन से किया जा रहा था. अचानक हाइड्रा क्रेन का प्रेशर फटने से लोहे का पुल नहर में गिर गया. इस हादसे में तीन मजदूर पानी में बह गए, जिनमें एक अभी तक लापता है.

कुरुक्षेत्र में नदी का पुल टूटा (ETV Bharat)

"एंगल भारी होने से पुल लचक गया" : मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी मजदूर साजिद ने बताया कि पुल को बनाने के लिए जो लोहे के एंगल लगाए जा रहे थे, उनकी लंबाई और वजन ज्यादा था. जिसकी वजह से पुल लचक गया. उसका 20 वर्षीय भतीजा नवाजिश इस हादसे का शिकार हो गया. वह पानी के बहाव में बह गया. वहीं, अन्य मजदूर अरशद खान ने बताया कि उन्होंने पहले ठेकेदार को कहा था कि इसमें सपोर्ट दिया जाए, लेकिन ठेकेदार ने सपोर्ट को बाद में रखने की बात कही. यह हादसा लापरवाही के कारण हुआ है.

मजदूर का नहीं चला पता : गोताखोर प्रगट सिंह ने बताया कि डूबे मजदूर को ढूंढने के लिए उनकी टीम प्रयास कर रही है लेकिन अभी तक सर्च नहीं कर पाए हैं. वहीं, जांच अधिकारी ने बताया कि मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, जो भी जांच में सामने आएगा, उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें :कनाडा से आए मां-बेटा हरियाणा की नहर में बहे, हवन सामग्री डालने गए थे

ABOUT THE AUTHOR

...view details