लखनऊ :राजधानी के गोमती रिवर फ्रंट एरिया को और बेहतर व खूबसूरत बनाने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण लगातार सक्रिय नजर आ रहा है. पहले से ही इसे सुंदर बनाने के तमाम प्रबंध किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी ने रिवर फ्रंट क्षेत्र में बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले व जिम लगाने के निर्देश दिए हैं. वीसी रिवर फ्रंट एरिया का निरीक्षण करने पहुंचे थे.
निरीक्षण के दौरान लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी को रिवर फ्रंट के पास कई खामियां मिलीं, जिनको ठीक करने के लिए निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान एलडीए वीसी ने बंद पड़े बोलार्ड लाइटों और फसाड लाइटों को ठीक कराने के निर्देश दिए.
वीसी के औचक निरीक्षण के बाद रिवर फ्रंट के जिन क्षेत्रों में लाइट खराब हो गए हैं वहां पर लाइट लगाने की कवायद भी शुरू हो गई है. गर्मी को देखते हुए गोमती रिवर फ्रंट पर घूमने आने वाले लोगों के लिए वाटर कूलर भी लगाया जाएगा. इसके लिए वीसी ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए हैं.
निरीक्षण के दौरान वीसी ने रिवर फ्रंट के शौचालय को ठीक करने के निर्देश दिए. वीसी को कई जगह पर शौचालय की स्थिति ठीक नहीं मिली. रिवर फ्रंट की सुरक्षा के लिए तैनात किए गए गार्ड निर्धारित संख्या से कम मिले. इस पर वीसी ने नाराजगी जताई. खाली पड़ी जगह पर पौधे लगाने की बात भी कही. केना और लिली के पौधे लगाने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें :यूपी पुलिस के बाद अब ED ने भी यू-ट्यूबर एल्विश यादव पर दर्ज किया केस, होटल मालिकों से भी होगी पूछताछ