पिथौरागढ़: पहाड़ों पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. गंगोलीहाट थाना क्षेत्र में पनार- गंगोलीहाट सड़क पर टिम्टा के पास एक स्विफ्ट डिजायर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना में कार चालक युवक की मौत हो गई. युवक की बहन और भांजा घायल हो गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पिथौरागढ़ स्विफ्ट डिजायर एक्सीडेंट: गंगोलीहाट में ब्रेक फेल होने पर पलटी कार, भाई की मौत, बहन और भांजा घायल - PITHORAGARH SWIFT DZIRE ACCIDENT
भाई अपनी बहन और भांजे को छोड़ने जा रहा था, अचानक स्विफ्ट डिजायर कार का ब्रेक फेल हो गया, पहाड़ी से टकराकर पलट गई
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Nov 28, 2024, 7:29 AM IST
|Updated : Nov 28, 2024, 7:41 AM IST
पिथौरागढ़ में कार पलटने से चालक की मौत: जानकारी के अनुसार, निगल्टी निवासी 24 वर्षीय देवेंद्र सिंह बुधवार शाम अपनी बहन को छोड़ने के लिए रस्यूड़ा जा रहे थे. इस दौरान टिम्टा के पास कार में ब्रेक नहीं लगे. कार अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकराकर सड़क पर ही पलट गई. इस दौरान गाड़ी चला रहे देवेंद्र गाड़ी के नीचे दब गये. आसपास के लोगों ने उन्हें कार के नीचे से निकला. आनन-फानन में देवेंद्र को जिला अस्पताल ले जाया गया. जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
सड़क हादसे में महिला और बच्चा घायल: गंगोलीहाट थाना प्रभारी हीरा सिंह डांगी ने बताया कि कार में सवार देवेंद्र सिंह की बहन पुष्पा देवी और चार साल का बेटा वीरा घायल हो गए हैं. दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. दुर्घटना में युवक की मौत से परिजन गहरे सदमे में हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेजा है. पुलिस के मुताबिक दुर्घटना का कारण प्रथम दृष्टया कार का ब्रेक नहीं लगा होना बताया जा रहा है. पुलिस जांच कर रही है कि कार हादसे का असली कारण क्या रहा होगा.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में फिर सड़क हादसा, पिथौरागढ़-घाट मार्ग पर गहरी खाई में गिरी बाइक, युवक की मौत