दंतेवाड़ा :दंतेवाड़ा में ईद के मौके पर मुस्लिम समाज में एक दूसरे को पर्व की बधाई दी.साथ ही लोगों को बड़ा संदेश भी दिया है.ये संदेश था लोकतंत्र के महापर्व में भागीदार बनने का. इस साल पूरे देश समेत छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव होने हैं. बस्तर संभाग में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा.बस्तर की आठ विधानसभाएं बस्तर लोकसभा सीट के दायरे में आती हैं.इन सीटों में मुस्लिम वोटर्स भी हैं. इस बार ईद के मौके पर स्वीप कार्यक्रम के तहत गीदम के जामा मस्जिद में मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया.
मस्जिद में चलाया गया स्वीप कार्यक्रम :गीदम जामा मस्जिद में नमाजी मुस्लिम भाईयों के बीच मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया.जिला प्रशासन ने मुस्लिम समाज के भाईयों को सपरिवार वोट डालने की अपील की. साथ ही ईवीएम की पूरी जानकारी देकर उनके मन में उठी दुविधा को दूर किया.