दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

स्वाति मालीवाल ने भारतीय छात्रा जाह्नवी कांडुला की मौत मामले में विदेश मंत्री को पत्र लिखा - indian student jahnvi kandula

Jaahnavi Kandula dath case: पिछले साल जनवरी में अमेरिकी राज्य वाशिंगटन में एक तेज रफ्तार पुलिस वाहन की चपेट में आने से एक 23 वर्षीय भारतीय छात्र की मौत हो गई थी. अब इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखा है.

स्वाति मालीवाल
स्वाति मालीवाल

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 23, 2024, 7:54 PM IST

नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी से राज्य सभा सांसद स्वाति मालीवाल ने शुक्रवार को यूएसए के सिएटल में भारतीय छात्रा जाह्नवी कांडुला की मौत के मामले में विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 25 जनवरी 2023 को सिएटल में 23 वर्षीय जाह्नवी कांडुला की अमेरिकी पुलिस वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई थी.

जानकारी के अनुसार, जिस वक्त एक्सीडेंट हुआ था उस समय वाहन चालक ऑफिसर डेव एक ड्रग ओवरडोज के कॉल को अटेंड करने जा रहा था. घटना के समय गाड़ी लगभग 120 किमी प्रति घंटे की गति से चल रही थी. टक्कर ने जाह्नवी को 100 फीट दूर फेंक दिया, जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी. इतनी बड़ी घटना के बावजूद युवा भारतीय छात्रा के साथ हुई दुर्घटना में शामिल ऑफिसर पर कोई भी कानूनी कार्यवाही नहीं की जा रही, जिसका कारण सबूतों की कमी बताया जा रहा है.

सिएटल पुलिस विभाग द्वारा जारी किए गए डैशकैम फुटेज में ऑफिसर डेनियल औडेरे द्वारा घातक दुर्घटना को हल्के में लेते हुए दर्शाया. ऑडेरे को वीडियो में कहते हुए सुना गया, ‘बस एक चेक लिखो. 11,000 डॉलर, वह 26 साल की थी, उसकी इतनी ही कीमत थी.’

ये भी पढ़ें:दिल्ली में मालगाड़ी की दुर्घटना में सामने आई बड़ी लापरवाही

स्वाति मालीवाल ने USA की न्यायिक प्रणाली की लापरवाही पर कहा कि किंग काउंटी प्रॉसिक्यूटर ऑफिस द्वारा ऑफिसर के खिलाफ मामला दर्ज नहीं करने के निर्णय से न केवल जाह्नवी का परिवार दुखी है बल्कि इससे सभी भारतवासियों को दुख पहुंचा है. अपने पत्र में मालीवाल ने विदेश मंत्री से आग्रह किया है कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करें और जाह्नवी कांडुला के शोक संतापित परिवार के लिए न्याय सुनिश्चित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details