नई दिल्ली:दिल्ली महिला आयोग की पूर्व चेयरपर्सन और AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित तौर पर मारपीट मामले में बिभव कुमार को राहत नहीं मिली. कोर्ट ने बिभव की न्यायिक हिरासत 13 सितंबर तक बढ़ा दी है. इस पर मालीवाल ने एक्स पर पोस्ट साझा कर लिखा है कि अब दिल्ली सरकार के मंत्री मेरे साथ हुई घटना पर बेशर्मी से हंसते हुए बोल रहे हैं कि स्वाति को कोई पार्टी लेगी नहीं. किसी का नाम लिए बगैर स्वाति ने कहा कि भाई थोड़े दिन पहले तो बोल रहे थे कि मैं भाजपा की एजेंट हूं.
आगे स्वाति मालीवाल ने लिखा है, "आज कह रहे हैं कि कोई पार्टी नहीं लेगी. पहले कह रहे थे इसके कपड़े नहीं फटे, बटन नहीं टूटे. ये झूठ बोल रही है. एक गुंडे को बचाने के लिए कितनी मेहनत कर रहे हो, ये सब देख रहे हैं. बड़े से बड़े वकील खड़े करके करोड़ों रुपये खर्च करो, सत्य को झुका नहीं पाओगे. जहां तक मेरा सवाल है, अकेले लड़ती आई हूं और आगे भी लड़ूंगी. संघर्ष ही जिंदगी है."
ये भी पढ़ें :AAP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से स्वाति मालीवाल और हरभजन सिंह OUT, नंबर वन और टू पर केजरीवाल दंपती