दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: 'दिल्ली को पेरिस बनाने चले थे, कूड़ादान बनाकर रख दिया...' गंदगी देखकर सरकार पर भड़कीं स्वाति मालीवाल

-जनकपुरी विधानसभा में औचक निरीक्षण पर निकलीं स्वाति मालीवाल, मेयर को लगाया फोन, अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना.

जनकपुरी विधानसभा में निकली स्वाती मालीवाल
जनकपुरी विधानसभा में निकली स्वाती मालीवाल (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 5 hours ago

नई दिल्ली:राजधानी के इलाकों में जमा कूड़े को लेकर आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने अपनी ही पार्टी के नेताओं को घेरा है. बुधवार सुबह उन्होंने पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी विधानसभा का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और मेयर शैली ओबेरॉय को आड़े हाथों लिया.

उन्होंने अपने X अकाउंट पर लिखा, 'दिल्ली के जनकपुरी इलाके का औचक निरीक्षण किया. क्या बुरा हाल करके रखा है. लाखों लोग यहां ऐसी गंदगी में रहने को मजबूर हैं. कूड़ा सड़कों तक आ गया है, सांस लेना मुश्किल, लंबे ट्रैफिक जाम. केजरीवाल पर तंज कसते हुए उन्होंने ने लिखा, 'खुद को राजा समझते हो, अपनी तुलना श्रीकृष्ण से करते हो, आपके राज में गौमाता किस हाल में सड़कों पर कूड़ा खा रही है, कभी अपने महल से बाहर निकलकर झांको.

मेयर पर भी भड़कीं: साथ ही दिल्ली की मेयर शैली ओबरॉय को X पर टैग करते हुए लिखा कि समझ लें, ये कूड़ा साफ करवाओ वरना इससे ज्यादा कूड़ा आपके घर के सामने फेंकने आएंगे. पोस्ट के साथ उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है. 1:28 मिनट के वीडियो में उन्होंने जनकपुरी स्थित पंखा रोड पर पड़ी गंदगी को दिखाया है. वीडियो में वह बोल रही हैं, 'दिल्ली को पेरिस बनाने चले थे, कूड़ा घर बना दिया है. ये कहते हैं कि जन्माष्टमी के दिन पैदा हुए थे, अपनी तुलना श्रीकृष्ण भगवान से करते हैं. भगवान श्रीकृष्ण गायों से प्यार करते थे. जिस राज्य के राजा बन कर बैठे हैं. यहां गाय प्लास्टिक खाने को मजबूर हैं. वीडियो में आगे दिख रहा है कि उन्होंने दिल्ली की मेयर को फोन लगाने को कहा, लेकिन फोन स्विच ऑफ आया.

विधायक को लगाई थी फटकार: बता दें कि गत 28 अक्टूबर को स्वाति मालीवाल ने किराड़ी विधानसभा इलाके का औचक निरीक्षण किया था, जहां जनता ने उन्हें टूटी सड़कें, कूड़ा-गंदगी और ओवरफ्लो होते सीवर की बदहाली दिखाई थी. इसके बाद उनका गुस्सा फूटा और उन्होंने विधायक ऋतुराज को फोन करके फटकार भी लगाई थी. इतना ही नहीं इस बाबत उन्होंने मुख्यमंत्री आतिशी को चेतावनी देखते हुए कहा था कि अगर हाल नहीं सुधरा तो वह सीएम आवास के बाहर सीवर का गंदा पानी फेंकेंगी.

यह भी पढ़ें-'सीवर का पानी घर के बाहर फेंकने आऊंगी...' किराड़ी में गंदगी देख स्वाति मालीवाल ने आतिशी को दी चेतावनी

वीडियो शेयर कर जताया था गुस्सा: वहीं 24 अक्टूबर को उन्होंने अपने X अकाउंट पर किराड़ी का ही एक वीडियो और शेयर किया था. इसमें उन्होंने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा था. वीडियो में एक शवयात्रा कीचड़ में से होते हुए गुजरती दिखाई थी, जिसमें कंधे पर शव लिए आदमी नंगे पैर जा रहे थे. उन्होंने लिखा था कि 'एक शव की अंतिम यात्रा ऐसी बदबूदार नाले के पानी से भरी टूटी-फूटी सड़कों से होकर गुजर रही है. इससे दुखद क्या हो सकता है? किराड़ी के एक निवासी ने ये वीडियो भेजी है. यहां के नागरिक नर्क की जिंदगी जीने को मजबूर हैं. मीडिया में बोलते हैं युद्धस्तर पर सारी सड़कें ठीक हो गई, हक़ीकत क्या है ये जमीन पर उतरकर देखो.

यह भी पढ़ें-कीचड़ से गुजर रही शव यात्रा, स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल को लिखा 'जमीन पर उतरकर देखो'

ABOUT THE AUTHOR

...view details