दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लाखों के पानी का बिल देख भड़की स्वाति मालीवाल, कहा- ये गुंडागर्दी नहीं चलने दूंगी.. - SWATI MALIWAL ON WATER BILL

स्वाति मालीवाल ने पानी के बिलों को लेकर AAP पर निशाना साधा है. वह मंगलवार सुबह पालम पहुंची और वहां के लोगों से बात की.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 10, 2024, 12:39 PM IST

नई दिल्ली:राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार पर हमले तेज कर दिए हैं. दिल्ली के अस्पतालों की 'सच्चाई' को उजागर करने के बाद, अब उन्होंने पालम क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. मंगलवार को मालीवाल ने खुद पालम विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया और वहां के स्थानीय नागरिकों से सीधे बातचीत की.

दौरे के दौरान, मालीवाल ने लोगों से सुनी उनकी परेशानियां

नागरिकों ने बताया कि उनके घरों के नलों से पानी नहीं आ रहा, जबकि हर महीने उन्हें जल बोर्ड द्वारा भारी-भरकम बिल भेजे जा रहे हैं. एक महिला ने कहा कि उसे टैंकर से पानी मंगाने के खर्च पर हर महीने 4-5 हजार रुपये खर्च करने पड़ते हैं. इसके अलावा, लोगों ने विधायक भावना गौड़ के व्यवहार पर भी नाराज़गी जताई. उनके अनुसार, विधायक आम जनता के प्रति बदसलूकी और गुंडागर्दी का सहारा लेती हैं.

दिल्ली के पालम इलाके की जनता ने मुझे बुलाया. सालों से जनता पानी के लिए तरस रही है. नल में पानी नहीं आता, लेकिन दिल्ली जल बोर्ड हजारों लाखों के बिल भेज रहा है. विधायक लोगों के साथ गुंडागर्दी करती है." उन्होंने एक बुजुर्ग महिला का उदाहरण भी दिया, जिसने विधायक पर निराधार व्यवहार करने का आरोप लगाया और बताया कि विधायक ने उसके 13 साल के पोते को पीटा- स्वाति मालीवाल, AAP सांसद

गुंडागर्दी का आरोप:स्वाति मालीवाल ने यह भी कहा कि पालम क्षेत्र में पानी के संबंध में एक जमी-जमाई व्यवस्था है, जिसमें टैंकर माफिया सक्रिय हैं. स्थानीय लोगों ने उन्हें बताया कि शिकायत करने वालों को धमकाया जाता है और उनके परिवार की सुरक्षा को खतरे में डाला जाता है. एक व्यक्ति ने कहा कि विधायक भावना गौड़ की तानाशाही अब किसी सीमा को पार कर चुकी है.

स्वाति मालिवाल का संकल्प:मालीवाल ने साफ शब्दों में कहा, "यह गुंडागर्दी अब और नहीं चलेगी. मैं पूरी दिल्ली में घूम रही हूं और इसे खत्म करने का प्रयास करूंगी." उन्होंने प्रदर्शनकारियों की सहायता का आश्वासन देते हुए कहा कि पानी की दलाली का खेल तुरंत बंद होना चाहिए.

बता दें कि, कल सोमवार को भी स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के गोविंद बल्लभ पंत अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान अस्पताल के बाहर मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात की और उनसे बातचीत भी की.

यह भी पढ़ें-स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल की सच्चाई की उजागर, केजरीवाल से की ये मांग

यह भी पढ़ें-Delhi: CM आतिशी ने मानी DTC कर्मचारियों की मांगें, इतनी बढ़ाई सैलरी

यह भी पढ़ें-"खुद के लिए शीश महल जनता के लिए नरक..." स्वाति मालीवाल ने अपनी ही पार्टी पर साधा निशाना

यह भी पढ़ें-दिल्ली सरकार की फर्जी स्वास्थ्य क्रांति को EXPOSE करूंगी: स्वाति मालीवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details