कुशीनगर :राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष और कुशीनगर लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने चुनाव कार्यालय में तोड़फोड़ करने का आरोप भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगाया है. स्वामी समर्थकों ने इस बाबत थाने में भी शिकायत की है. आरोप लगाया है कि सूचना देने के घंटों बाद भी पुलिस नहीं पहुंची. वहीं स्वामी प्रसाद ने इससे जुड़ा एक ट्वीट भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किया है.
बता दें कि स्वामी प्रसाद के समर्थन में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर कसया में प्रचार करने आने वाले थे. उसी की तैयारी के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं पर मारपीट और तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया गया है. स्वामी प्रसाद के समर्थकों का कहना है कि कसया बस स्टैंड के बगल में चंद्रशेखर आजाद का चुनावी कार्यक्रम होना था. जिसको लेकर पार्टी के कार्यकर्ता तैयारी में लगे थे. टेंट लगाने के दौरान कुछ बीजेपी समर्थक मना करने लगे. जिस पर विवाद हो गया. आरोप है कि इस बात को लेकर बीजेपी समर्थक नारा लगाते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य के चुनावी कार्यालय पहुंचे और वहां तोड़फोड़ और फायरिंग की. कार्यालय के शीशे तोड़ते हुए बैनर-पोस्टर फाड़ दिया तो वहीं कार्यालय प्रभारी कीगाड़ी को भी तोड़ दिया. पार्टी कार्यालय कार्यकर्ताओं ने थाने पर पहुंचकर हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.