भोपाल: स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 की गाइड लाइन जारी हो गई है. अब जल्द ही केंद्रीय निरीक्षण टीम दिल्ली से भोपाल की सफाई का मुआयना करने मैदान में उतरेगी. इधर नगर निगम भोपाल ने भी स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर कमर कस ली है. जहां फील्ड में निरंतर साफ-सफाई की मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं कार्यशाला के जरिए भी अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. गुरुवार को आईएसबीटी स्थित निगम कार्यालय में आयोजित बैठक में महापौर मालती राय और नगर निगम आयुक्त हरेंद्र नारायण ने बताया कि "इस बार स्वच्छ सर्वेक्षण के अंक 9500 से बढ़ाकर 12500 कर दिए गए हैं. इसलिए इस बार चुनौती अधिक है.
नए पैरामीटर पर होगा स्वच्छता सर्वेक्षण 2024
महापौर मालती राय ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि "नई गाइड लाइन के अनुसार हम सबको साथ आना है. अपने शहर भोपाल को स्वच्छता का सिरमौर बनाना है. कमिश्नर हरेन्द्र नारायन ने नोडल अधिकारियों को बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के नए पैरामीटर्स आ गए हैं. इसके अनुसार दर्शनीय स्वच्छता, अपशिष्ट पृथक्करण, संग्रहण एवं परिवहन, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, स्वच्छता तक पहुंच, उपयोगित जल प्रबंधन, डिस्लजिंग सेवाओं के मशीनीकरण, स्वच्छता के लिए एडवोकेसी, पारिस्थितिकी तंत्र सुदृढ़ीकरण एवं संस्थागत संकेतक, सफाईकर्मियों के समग्र कल्याण, पब्लिक फीडबैक और शिकायत निवारण के लिए अंक निर्धारित किए हैं.