राजस्थान

rajasthan

PM मोदी का जन्मदिन, प्रदेश में भाजपा मनाएगी 'स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़ा - BJP campaign on PM birthday

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 16, 2024, 6:31 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा. स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने विधानसभा क्षेत्र सांगानेर में सफाई करके स्वच्छता अभियान की शुरुआत करेंगे.

भाजपा मनाएगी 'स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़ा
भाजपा मनाएगी 'स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़ा (ETV Bharat GFX)

बीजेपी चलाएगी स्वच्छता अभियान (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर : भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से सेवा पखवाड़ा शुरू करेगी. सेवा पखवाड़ा के तहत नगर, गांव, गली, मोहल्लों, मजरों, चौपालों समेत सार्वजनिक स्थानों पर सेवा कार्य किया जाएगा. सेवा पखवाड़ा पीएम मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा. इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. सेवा पखवाड़ा के तहत राजस्थान के सभी जिलों में जिला कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी. 17 सितंबर को पूरे प्रदेश में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने विधानसभा क्षेत्र सांगानेर में सफाई करके करेंगे.

प्रदेश से बूथ स्तर तक होगा आयोजन :प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के निर्देशानुसार हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है. आने वाले 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस सेवा पखवाड़े में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित होंगे. इन कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए विधायक चंद्रकांता मेघवाल, पूर्व महिला मोर्चा की अध्यक्ष सुमन शर्मा, प्रमेन्द्र शर्मा, यशपाल सिंह सहित पांच नेताओं की टीम बना कर जिम्मेदारी दी गई है. स्वच्छता अभियान में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ सहित प्रदेश सरकार के मंत्री, पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, जिला, मंडल और बूथ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता, सांसद, विधायक, आयोग, निगम, बोर्ड के अध्यक्ष और सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष, सदस्य, नगर निगम के महापौर और सदस्य, नगर पालिका, नगर पंचायत के अध्यक्ष और सदस्य, ब्लॉक प्रमुख भाग लेंगे.

इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी के बर्थडे पर अजमेर दरगाह में लगेगा लंगर, बड़ी देग में पकेगा 4 हजार किलो मीठा चावल - PM Modi Birthday

बागड़ी ने बताया कि पखवाड़े की शुरुआत मुख्यमंत्री सफाई कार्यक्रम के साथ करेंगे. इसके साथ प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर पीएम मोदी के व्यक्तित्व और उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन होगा. इसके लिए प्रदेश की प्रमुख आर्ट गैलरीज, लाइब्रेरी, आर्ट कैफे और शहरों के प्रमुख सार्वजानिक स्थान चिह्नित करके सचित्र प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इसके साथ संगोष्ठी के जरिए पीएम मोदी के सार्वजनिक जीवन में उनके प्रशासनिक कौशल का विश्लेषण करती डॉ. आर. बालासुब्रमण्यम द्वारा लिखित किताब "Power Within: The Leadership Legacy of Narendra Modi" पर प्रदेश के प्रमुख स्थानों पर प्रबुद्ध वर्ग और विभिन्न प्रकोष्ठों (विधि, चिकित्सा, उद्योग, एनजीओ, शिक्षक) द्वारा संगोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा.

यह होगा पखवाड़े में :कमेटी की सदस्य सुमन शर्मा ने बताया कि सभी जिला स्तर पर युवा मोर्चा की ओर से रक्तदान शिविर 17 से 19 सितंबर तक आयोजित होंगे. इसके लिए जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों, ब्लड बैंकों, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी और प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर इन शिविरों का आयोजन किया जाएगा है. स्वच्छता अभियान 18 से 24 सितंबर तक, जिसमें प्रत्येक मंडल में स्कूल एवं अस्पताल में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. सुमन शर्मा ने बताया कि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर उनकी प्रतिमाओं के आसपास स्वच्छता अभियान और पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित होगा. इसमें प्रमुख धार्मिक स्थलों और पाकों में स्वछता अभियान चलाना, सभी को कम से कम एक खादी उत्पाद खरीदने के लिए प्रोत्साहित करना है, जिससे खादी और ग्रामोद्योग को बढ़ावा मिले.

इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी के जन्मदिन पर सेवा सप्ताह: चुनावी सरगर्मी के बीच क्या है BJP का मेगा प्लान, जानिए - BJP Mega Plan PM Modi Birthday

सुमन शर्मा ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर प्रत्येक विधानसभा स्तर पर 23 सितबंर को आयोजित किए जाएंगे. शिविर में आए लोगों को भाजपा की सदस्यता लेने के लिए प्रोत्साहित भी किया जाएगा. पं. दीन दयाल उपाध्याय जयंती के उपलक्ष्य में 25 सितंबर को बूथ स्तर पर पुष्पांजलि और समाज में उनके योगदान को याद करते हुए कार्यक्रम आयोजित होंगे. इसमें सभी कार्यकर्ता घर-घर संपर्क अभियान चलाकर भाजपा के 100 सदस्य बनाने का प्रयास करेंगे. सुमन शर्मा ने बताया कि 25 सितंबर को 25 लाख से अधिक भाजपा सदस्य बनाए जाएंगे. इसके साथ इसी दिन हाल ही में पेरिस में संपन्न हुए पैरालंपिक में प्रतिभागी खिलाड़ियों का प्रदेश मुख्यालय में अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details