स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल, सीएम बोले 9 महीने में क्राइम रेट हुआ कम - Swachhata Hi Seva program - SWACHHATA HI SEVA PROGRAM
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल और सीएम साय राजनांदगांव पहुंचे. बरगा गांव में आोयजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में दोनों शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में क्राइम अनकंट्रोल था. 9 महीने की सरकार में हमने क्राइम को कंट्रोल किया है. आपराधिक घटनाओं में कमी आई है.
राजनांदगांव:स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन राजनांदगांव के बरगा गांव में किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल शामिल हुए. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह और गृहमंत्री विजय शर्मा भी शामिल हुए. कार्यक्रम के खत्म होने के बाद सीएम साय ने मीडिया से बातचीत की. अपराध से जुड़े सवालों के जवाब में सीएम ने कहा कि कांग्रेस के वक्त क्राइम रेट बढ़ा हुआ था. जब से हमारी सरकार सत्ता में आई है तब से क्राइम रेट कम हुआ है.
'हमारी सरकार में घटे हैं अपराध': विष्णु देव साय ने कहा कि पांच साल कांग्रेस की सरकार प्रदेश में रही. अपराध अपने चरम पर था. हमारी सरकार बनते ही अपराध पर लगाम लगाने का काम शुरु हो गया. बीते नौ महीने में पुलिस ने अपराध के ग्राफ को कम किया है. केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल ने कहा कि स्टेट की समस्याओं का धीरे धीरे हल निकाला जा रहा है. पहले राजस्थान और फिर मध्य प्रदेश का काम हो रहा है. इसके बाद हम यहां भी जो काम पेंडिंग है उसपर आगे बढ़ेंगे. केंद्र की सरकार लगातार विकास के काम को आगे बढ़ा रही है.
9 महीने में क्राइम रेट हुआ कम (ETV Bharat)
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम (ETV Bharat)
कांग्रेस की जब पांच साल यहां सरकार रही तब क्राइम लगातार बढ़ा. हमारी सरकार 9 महीने से है. क्राइम रेट में कमी आई है.: विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री
केंद्रीय मंत्री ने की तारीफ:केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्वलित कर किया. केंद्रीय मंत्री ने इस मौके पर स्वच्छता लक्षित इकाई और जिला प्रशिक्षण केंद्र का दौरा भी किया. सीआर पाटिल ने फिकल स्लज मशीन का भी सुभारंभ किया. केंद्रीय मंत्री ने कचरा जमा करने के लिए ट्राय साइकिल का भी लोगों को बांटे. केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल और सीएम साय ने 32 करोड़ के विकास कार्यों का भूमि भूजन और लोकार्पण भी इस मौके पर किया.
बरगा गांव में प्लॉस्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने सीएम साय के साथ बरगा गांव में परकुलेशन टैंक साइट का दौरा किया. केंद्रीय मंत्री ने महिलाओं से प्लॉस्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट के बार में भी जानकारी हासिल की. बच्चों के लगाए स्टॉल का भी सीएम और केंद्रीय मंत्री ने निरीक्षण किया. सीएम और सीआर पाटिल ने मॉडल बनाने वाले बच्चों का हौसला भी बढ़ाया.