बिहार

bihar

ETV Bharat / state

योगी के गोरखपुर में न्यू ईयर की पार्टी, होटल में मिला सिवान के युवक का डेड बॉडी - SIWAN SUSPICIOUS DEATH

सिवान के युवक की संदेहास्पद मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक यूपी के गोरखपुर में न्यू ईयर पर पिकनिक मनाने गया था.

युवक का शव बरामद
युवक का शव बरामद (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 2, 2025, 10:35 PM IST

सिवान: बिहार के सिवान से बड़ी खबर आ रही है. जहां सिवान के एक युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. उसका शव गोरखपुर के होटल में मिला है. शव मिलने से हड़कंप मच गया है. बताया जाता है कि सिवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सरैया गांव के रहने वाले एक युवक बीते 31 दिसंबर को यूपी के गोरखपुर में अपने दोस्तों के साथ नए साल पर पिकनिक मनाने गया हुआ था.

गोरखपुर के होटल में सिवान के युवक की मौत: एक जनवरी तक तो सब कुछ ठीक था, लेकिन आज दो जनवरी को अचानक उसका शव संदेहास्पद स्थिति में एक होटल से बरामद हुआ है. घटना की जानकारी गोरखपुर की पुलिस ने सिवान पुलिस को दी. सिवान पुलिस के द्वारा मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी गई. शव को सीवान लाया गया. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को मृतक का शव सौंप दिया गया है.

जहर देकर हत्या का आरोप: मृतक की पहचान वीरेंद्र शाह उर्फ टीमल शाह जो हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सरैया गांव के निवासी है के रूप में हुई है. इस संदेहास्पद मौत को परिजनों ने बताया कि जहर देकर हत्या की गई है. आसपास के ग्रामीणों का कहना है कि मृतक का संपर्क हमेशा आसामाजिक तत्वों के साथ रहा है. उस पर थाने में कुछ मामला भी दर्ज है। आपको बता दें कि इस मौत के बाद पूरे इलाके में तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है.

"गोरखपुर में एक युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत की सूचना मिली है. पुलिस गांव में पहुंचकर पूछताछ कर रही है. जहर देने की बात बताई जा रही है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही क्लियर हो पाएगा वहीं पूरे मामले की जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है."-विजय कुमार यादव, हुसैनगंज थाना प्रभारी

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details