समस्तीपुर:अतुल सुभाष के बाद बिहार के समस्तीपुर रहने वाले और इंजीनियर की मौतसे हड़कंप मच गया है. 16 मंजिला अपार्टमेंट से नीचे गिरने के कारण उसकी मौत हुई है. यह हत्या है या आत्महत्या, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है. परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. पुलिस सभी एंगल से छानबीन में जुट गई है.
सॉफ्टवेयर इंजीनियर था रविः मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बहादुरपुर माधुरी चौक निवासी रिटायर्ड रेल कर्मी दिनेश राय के पुत्र रवि कुमार के रूप में की गई है. मृतक बेंगलुरु में एक निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर का काम करते थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
16 मंजिला अपार्टमेंट से नीचे गिराः घटना के बाद सोमवार की शाम मृतक का शव बेंगलुरु से समस्तीपुर लाया गया. मृतक के परिवारवालों के अनुसार ऐलहनका इलाके में आरएमजेड गैलरिया अपार्टमेंट रहता था. शनिवार को फोन पर यह सूचना मिला की रवि ने 16 मंजिला अपार्टमेंट के छत से कूदकर आत्महत्या कर ली है.
कंपनी ने हिसाब के लिए बुलाया थाः परिवारवालों के अनुसार मृतक रवि की शादी बीते साल ही हुई थी. पत्नी समस्तीपुर में ही रहती है. परिजनों ने बताया कि उसने आत्महत्या नहीं की है. अगर आत्महत्या करता तो कमरे से सुसाइड नोट जरूर बरामद होता. मृतक के चाचा उमेश कुमार राय की माने तो रवि को किसी कंपनी के हिसाब-किताब के लिए बुलाया गया था. संभवत: इसी मामले में किसी ने उसकी हत्या कर दी.
बेंगलुरु पुलिस से कार्रवाई की मांगः परिजनों की आशंका उसके साथ रहने वाला पार्टनर पर है, क्योंकि घटना के बाद से उसका फ्लैट पार्टनर लापता है. मृतक के परिजनों ने बेंगलुरु में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. बिहार सरकार से भी इस मामले को लेकर संज्ञान लेने की अपील की है. इस घटना को लेकर अब तक पुलिस अधिकारी का कोई बयान सामने नहीं आया है.
किसी भी आपात स्थिति में पुलिस से संपर्क करें
- आसरा हेल्पलाइन 080-25497777
- जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330
- टेलिमानस हेल्पलाइन 1800914416
- महिला हेल्पलाइन 112
- स्नेहा फाउंडेशन हेल्पलाइन 04424640050 (24x7 उपलब्ध)
- iCall, TISS (टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज) - 9152987821
- ईमेल - icall@tiss.edu
- फेसबुक - iCALL Psychosocial Helpline
- एक्स - @iCALLhelpline
- NIMH हेल्पलाइन : 988
यह भी पढ़ेंः