झालावाड़. जिले के सदर थाना क्षेत्र के बिरियाखेड़ी गांव में गुरुवार को एक विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. सूचना पर पीहर पक्ष के लोग महिला को लेकर जिला अस्पताल पहुचे. जहां डॉक्टर ने महिला रेखा कंजर को मृत घोषित कर दिया. वहीं पीहर पक्ष के लोगों ने मृतका के पति पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि महिला के सिर और सीने पर चोट के निशान हैं. ऐसे में पति द्वारा उसकी हत्या किए जाने की आशंका है.
घटना की सूचना मिलते ही झालावाड़ डीएसपी हर्षराज सिंह भी मोंके पर पहुंचे और शव को मोर्चरी में रखवाया. उन्होंने बताया कि परिजनों के द्वारा महिला की हत्या होने की आशंका जताई गई थी. जिसके बाद पुलिस ने संदिग्ध मौत का मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा कि जुल्मी निवासी रेखा बाई का करीब 10 वर्ष पूर्व बिरियाखेड़ी में रामेश्वर कंजर से विवाह हुआ था. गुरुवार को महिला की संदिग्ध मौत होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.