उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ PGI में महिला डॉक्टर की संदिग्ध मौत, एनेस्थीसिया विभाग में थी पोस्टिंग - Suspicious death female doctor PGI

लखनऊ के SGPGI के एनेस्थीसिया विभाग में कार्यरत महिला डॉक्टर की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. वहीं परिजनों को जानकारी दे दी गई.

SGPGI में महिला डॉक्टर की मौत से हड़कंप
SGPGI में महिला डॉक्टर की मौत से हड़कंप (Photo Credit ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 18, 2024, 4:07 PM IST

Updated : Jun 18, 2024, 4:57 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के प्रतिष्ठित संजय गांधी आर्युविज्ञान संस्थान में कार्यरत एक महिला डॉक्टर राजोशी की संदिग्ध परस्थितियों में मौत हो गई है. सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने मृतक महिला डॉक्टर के परिजनों को मामले की जानकारी दी. परिजनों के आने के बाद उनकी रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं राजोशी की मौत से साथी डॉक्टर शोक में डूबे हैं.

बंगाल की रहने वाली थी डॉक्टर राजोशी धोराई:बताया जा रहा है कि, मूल रूप से पश्चिम बंगाल के 24 दक्षिण परगना जिले की रहने वाली राजोशी घोराई एसजीपीजीआई के एनेस्थीसिया विभाग में र्कारत थीं. साथ ही वह पीजीआई के हॉस्टल में रहती थी. सोमवार को डॉक्टर राजोशी घोराई हॉस्टल के अपने कमरे में थी, तभी अचानक उनकी तबियत खराब हो गई तो हॉस्टल में रहने वाले साथियों ने राजोशी को एसजीपीजीआई हॉस्पिटल ले गए. जहं इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

परिजनों के आने पर होगी रिपोर्ट दर्ज:इस्पेक्टर पीजीआई बृजेश चन्द्र तिवारी ने बताया कि, मृतक डॉक्टर राजोशी के परिजनों से सम्पर्क किया गया है. वह लोग दिल्ली में रहते हैं.राजोशी की अभी शादी नहीं हुई थी. घटना की परिजनों को जानकारी दे दी गई है. जल्द ही वह लखनऊ आऐंगे. परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

ये भी पढ़ें: मानसून से पहले भट्ठी जैसा भभक रहा यूपी: प्रयागराज सबसे गर्म, सुल्तानपुर में 19 साल का रिकार्ड टूटा; ताज घूमने आए पर्यटक की मौत - up weather update

ये भी पढ़ें: अलग अलग दो हादसों में 6 लोगों की डूबने से मौत, फर्रुखाबाद और बिजनौर की घटना - 6 people Drowned In River

Last Updated : Jun 18, 2024, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details