मुजफ्फरपुरःबिहार के छपरा, सिवान और गोपालगंज में जहरीली शराब का असर मुजफ्फरपुर तक भी पहुंचने का मामला सामने आया है. जिले में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला सामने आया है. दो युवक का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है. चर्चा है कि इन लोगों ने शराब पी थी जिसके बाद तबीयत बिगड़ गयी थी. इसको लेकर राजद ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब से मौत!:घटना जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के डीहजिवर गांव की है. उस समय अफरातफरी मच गयी जब एक-एक कर कई लोगों की तबियत बिगड़ गयी. स्थानिय लोगों के द्वारा तरह-तरह की चर्चा हो रही है. मेडिकल कॉलेज में एक की मौत हो गयी. मृतक युवक की पहचान श्याम सहनी के रूप में हुई है. ऐसी चर्चा है कि इसने शराब का सेवन किया था. हालांकि इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है.