बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में पूर्व पैक्स अध्यक्ष के बेटे की मौत, रेलवे लाइन के किनारे मिला शव, चुनावी रंजिश में हत्या या हादसा? - CHAPRA DEAD BODY

छपरा में पूर्व पैक्स अध्यक्ष के बेटे की हत्या कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि करंट लगने से हत्या हुई है.

छपरा में हत्या
छपरा में हत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 14, 2024, 12:41 PM IST

छपरा:बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. आये दिन वारदात को अंजाम दे रहा है. ताजा मामला बिहार के छपरा से सामने आया है. यहां पर पूर्व पैक्स अध्यक्ष मनिंदर राय के पुत्र की हत्याकर दी गई है. उसका शव मुफस्सिल थाना अंतर्गत छपरा थावे रेलवे लाइन के किनारे डुमरिया स्टेशन पर मिला है. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इससे इलाके में सनसनी फैल गई है.

छपरा पूर्व पैक्स अध्यक्ष के बेटे की मौत:बताया जा रहा है कि डुमरिया निवासी मनिंदर राय पूर्व पैक्स अध्यक्ष के 25 वर्षीय पुत्र अभिकांत कुमार की चुनावी रंजिश में हत्या हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पूर्व पैक्स अध्यक्ष के पुत्र की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस के मुताबिक युवक की करंट लगने से मौत हुई है.

'करंट लगने से हुई मौत': परिजनों ने आशंका व्यक्त की है उसकी हत्या चुनावी रंजिश में की गई है. जबकि पुलिस का मानना है कि उसकी करंट लगने से मौत हुई है. पूर्व पैक्स अध्यक्ष के पुत्र की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया. बेटे की मौत की खबर मिलते ही पैक्स अध्यक्ष के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद वहां हजारों व्यक्तियों की भीड़ जुड़ गई.

"पुलिस दोनों एंगल से जांच कर रही है कि चुनावी रंजिश में हत्या हुई है या करंट लगने से मौत हुई है. प्रथम दृष्ट्या यह घटना करंट लगने से हुई है. बहरहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है."-विशाल आनंद, थाना प्रभारी मुफस्सिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details