जैसलमेर : भारत-पाक सीमा से सटे सरहदी जैसलमेर जिले में एक संदिग्ध डिब्बा मिलने से सनसनी फैल गई. जिले के शहरी क्षेत्र में स्थित विश्व विख्यात पर्यटन स्थल सोनार दुर्ग में गुरुवार रात यह संदिग्ध डिब्बा मिला है. सोनार दुर्ग के दशहरा चौक में मिले इस डिब्बे में एक डायरी मिली है, जिसमें होटल और एयरपोर्ट को उड़ाने की बात लिखी है. साथ ही इस इस डिब्बे से और भी कई समान मिला है. इसमें कई कागज, राशन कार्ड, आधार कार्ड और एक संदिग्ध डायरी मिली है. इसके अलावा इस डिब्बे से पाकिस्तान की करंसी सहित अन्य नोट भी मिले हैं.
जैसलमेर के मुख्य पर्यटन स्थल सोनार दुर्ग में संदिग्ध डिब्बा मिलने की सूचना के बाद जैसलमेर कोतवाली पुलिस देर रात सोनार दुर्ग पहुंची और डायरी समेत सभी सामान को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. जैसलमेर शहर कोतवाल सवाई सिंह ने बताया कि गुरुवार रात सोनार दुर्ग में एक बैग मिलने की सूचना मिली थी. लोगों ने बताया कि कोई बाइक सवार रात करीब 11 बजे सोनार दुर्ग स्थित दशहरा चौक से निकला तब ये उसकी बाइक से गिरा. लोगों ने उसको आवाज भी लगाई थी. जब लोगों ने बैग को खोलकर देखा तो बैग में एक डायरी, विजिटिंग कार्ड, इलाज की पर्ची, राशन कार्ड की कॉपी, आदि मिली.