पलामूःपति-पत्नी का रिश्ता विश्वास की डोर से बंधा रहता है, लेकिन जब पति-पत्नी एक-दूसरे पर शक करने लगे तो दोनों का जीवन नरक के सामान हो जाता है. अक्सर पति-पत्नी के बीच विवाद का कारण एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर बनता है. ऐसी कई शिकायतें पलामू पुलिस के पास इन दिनों आ रही हैं. दंपती शिकायतें लेकर पुलिस के पास पहुंच रहे हैं.
आपसी रिश्तों में बढ़ा शक का दायरा
पिछले कुछ वर्षों में आपसी रिश्ते में शक को लेकर पुलिस के पास पहुंचने वाली शिकायतों में बढ़ोतरी हुई है. ऐसी शिकायतें शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी बढ़ी हैं. पलामू के मेदिनीनगर, छतरपुर और हुसैनाबाद के महिला थानों में आपसी रिश्तों में शक को लेकर शिकायतें पहुंच रही हैं. मेदिनीनगर टाउन महिला थाना में हर महीने दो दर्जन शिकायतें पहुंचती हैं, जबकि छतरपुर महिला थाना में हर महीने 25 से 30 शिकायतें पहुंच रही हैं.
केस स्टडी -01
गुरुवार को मेदिनीनगर टाउन थाना में एक महिला शिकायत लेकर पहुंची थी. उसने पुलिस को बताया कि उसके पति का संबंध किसी अन्य महिला से है और पति उसी से बातचीत करते हैं. वहीं कुछ देर बाद पति भी थाना पहुंचता है और पुलिस को बताता है कि उसकी पत्नी भी किसी अन्य व्यक्ति से बात करती हैं.
केस स्टडी-02
पलामू के हरिहरगंज के रहने वाली एक महिला ने पुलिस से शिकायत की है कि उसके पति का किसी अन्य महिला के साथ संबंध है. मामले में पति ने भी पत्नी पर कई आरोप लगाए हैं.