चंपावत: कुमाऊं मंडल में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. वहीं चंपावत जनपद के मैदानी क्षेत्र बनबसा क्षेत्र में जलभराव के चलते बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है. चंपावत जनपद में जहा क्वारला नदी के उफान में आने से बेलखेत को जोड़ने वाला झूला पुल बह गया है. पुल ध्वस्त होने से लोगों की परेशानियां बढ़ गई है और कई गांवों का संपर्क टूट गया है. दूसरी ओर बनबसा और टनकपुर में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और जल पुलिस लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान में पहुंचा रही है. वहीं पहाड़ से मलबा आने से नेशनल व स्टेट हाइवे बाधित हो गए हैं. इसके अलावा कई ग्रामीण सड़कें भी जाम हुई हैं.
गौर हो कि, पिछले कुछ दिनों से पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही मूसलाधार बारिश ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. पहाड़ों पर बहने वाले नदी और नाले अपने रौद्र रूप में बह रहे हैं. चंपावत जनपद में भी बारिश ने कहर बरपाया हुआ है. आलम ये है कि जनपद के निचले हिस्सों पर जल भराव की स्थिति बनी हुई है जिस कारण प्रशासन को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को तैनात करना पड़ा है. जहां एक ओर टीम लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम कर रही है. वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन के कारण सड़कें जाम हो रही हैं.
बेलखेत को जोड़ने वाला झूला पुल टूटा:जनपद की क्वारला नदी के उफान में आने से बेलखेत को जोड़ने वाला झूला पुल टूट गया है. पुल टूटने से करीब क्षेत्र की पांच हजार आबादी प्रभावित हुई है. हालांकि, ग्रामीण पास के ही मोटर मार्ग से आवाजाही कर रहे हैं. वहीं नदी के भू-कटाव के चलते कई गांव को भी खतरा पैदा हो गया है. लगातार हो रही बारिश से जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है. बजौन गांव को मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क भूस्खलन से धंस गई है. जनपद के मैदानी क्षेत्र लोहाघाट, बनबसा और टनकपुर में बिजली की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है. बनबसा क्षेत्र में देवीपुरा पंत फार्म में बारिश के कारण कई परिवारों को खतरा हो गया है. रातभर क्षेत्र में जलभराव होने से कई परिवारों के सदस्यों ने मकान के छत पर बने एक कमरे में शरण ली.
जानें हालात:इसके अलावा प्रशासन ने पहाड़ से मलबा आने के कारण जाम हो रही सड़कों पर विभाग जेसीबी के साथ मुस्तैद है. जिला सूचना अधिकारी गिरजा जोशी ने बताया कि क्वारला नदी में बना झूला पुल जो बेलखेत को जोड़ता था पानी के तेज बहाव में टूट गया है. हालांकि ग्रामीणों के लिए एक वैकल्पिक मार्ग है जिससे आवाजाही हो रही है. जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि नेशनल हाईवे तीन जगह बंद हैं जबकि स्टेट हाईवे देवीधुरा में बंद है. 39 ग्रामीण सड़कें बंद हैं. बनबसा और टनकपुर में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. उन्होंने बताया कि प्रशासन की टीम, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम के साथ-साथ जल पुलिस लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही है. लगातार हो रही बारिश से सड़कों को खोलने के लिए मुश्किल आ रही है. जगह-जगह जेसीबी मशीन को तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक नाले के तेज बहाव में बहने से एक महिला की मौत हुई है. इसके अलावा 8 पशुओं की भी मौत हुई है. दो मकान क्षतिग्रस्त जबकि 22 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. सभी को मुआवजे की राशि दी जा रही है.