जयपुर.लोकसभा चुनाव में राजस्थान की 25 सीटों पर कांग्रेस का चेहरा कौन होगा. इस पर सस्पेंस बरकरार है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने आज 39 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है, लेकिन उसमें राजस्थान का नाम नहीं है. अब राजस्थान की कुछ सीटों पर प्रत्याशियों के नाम 11 मार्च या उसके बाद घोषित होने की संभावना है. दरअसल, राजस्थान में दो क्षेत्रीय पार्टियों से गठबंधन और प्रदेश के दिग्गज नेताओं को चुनावी मैदान में उतारने को लेकर अभी पेच फंसा हुआ है. ऐसे में गुरुवार को हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राजस्थान के नामों पर चर्चा नहीं हो पाई. अब केंद्रीय चुनाव समिति की अगली बैठक 11 मार्च को है. जिसमें राजस्थान की सीटों को लेकर चर्चा होनी है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि 11 मार्च या उसके बाद राजस्थान की 10-15 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए जा सकते हैं.
आरएलपी और 'बाप' से गठबंधन पर फंसा पेच :राजस्थान की कुछ सीटों पर कांग्रेस के स्थानीय पार्टियों से गठबंधन को लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं हुई है. नागौर और बाड़मेर की सीट पर हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से गठबंधन पर पेच फंसा हुआ है. पार्टी के ही कई नेता हनुमान बेनीवाल से गठजोड़ पर आपत्ति जता चुके हैं. जबकि बांसवाड़ा-डूंगरपुर पर भारतीय आदिवासी पार्टी से गठजोड़ की पर बात अटकी है. इसी के चलते गुरुवार को हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रदेश की सीटों पर चर्चा नहीं हुई.
इसे भी पढ़ें -लोकसभा चुनाव 2024 : कांग्रेस ने 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी, राहुल गांधी वायनाड से फिर लड़ेंगे चुनाव
दिग्गज नेताओं पर भी सस्पेंस कायम :विधानसभा चुनाव में शिकस्त के बाद लोकसभा चुनाव में प्रदेश में भाजपा का विजय रथ रोकने को लेकर बनी रणनीति में राज्य के दिग्गज नेताओं को चुनावी मैदान में उतारने की बात उठी थी. लेकिन ज्यादातर बड़े नेता चुनाव लड़ने के मूड में दिखाई नहीं दे रहे हैं. जबकि आलाकमान भी बड़े नेताओं को लोकसभा चुनाव लड़वाने के पक्ष में बताया जा रहा है.