राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निलंबित मेयर मुनेश ने तीसरे निलंबन को दी हाईकोर्ट में चुनौती, कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब - MAYOR MUNESH GURJAR SUSPENSION CASE

मुनेश गुर्जर को मेयर पद से निलंबन के मामले को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है. कोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा है.

Rajasthan High Court
राजस्थान हाईकोर्ट (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 7, 2025, 8:23 PM IST

जयपुर: राजस्थान हाईकोर्ट ने पट्टे जारी करने की एवज में रिश्वत से जुड़े मामले में हेरिटेज नगर निगम की मेयर पद से मुनेश गुर्जर को निलंबित करने के मामले में राज्य सरकार से एक सप्ताह में जवाब देने को कहा है. जस्टिस महेन्द्र गोयल की एकलपीठ ने यह आदेश मुनेश गुर्जर की याचिका पर प्रारंभिक सुनवाई करते हुए दिए.

याचिका में वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक मेहता ने कहा कि याचिकाकर्ता को ना तो प्राथमिक जांच से पहले सुनवाई का मौका दिया गया और ना ही निलंबन से पहले जवाब पेश करने का समय दिया गया. राज्य सरकार की यह कार्रवाई प्राकृतिक न्याय के प्रावधानों के खिलाफ है. याचिकाकर्ता को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब देने के लिए तीन दिन का समय दिया गया. जबकि अगले तीन दिनों तक सार्वजनिक अवकाश था और चौथे दिन उसे निलंबित कर दिया गया. इसलिए उसके निलंबन आदेश को रद्द किया जाए.

पढ़ें:रिश्वत मामले में निलंबित हेरिटेज नगर निगम मेयर मुनेश को जमानत - Munesh Gurjar Got Bail - MUNESH GURJAR GOT BAIL

इस पर राज्य सरकार की ओर से जवाब के लिए समय मांगा गया. गौरतलब है कि राज्य सरकार ने मुनेश गुर्जर को सर्वप्रथम 5 अगस्त, 2023 को निलंबित किया था. इस निलंबन पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी. इसके बाद राज्य सरकार ने निलंबन आदेश वापस ले लिया था. इसके बाद सरकार ने जांच के बाद सितंबर माह में मुनेश को फिर से निलंबित कर दिया था. इस आदेश को हाईकोर्ट ने दिसंबर 2023 में रद्द कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details