छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा की अनोखी बर्ड लवर, तोते की तबीयत खराब होने पर वन देवी से मांगी मन्नत फिर कराया भंडारा - सरगुजा की स्वप्ना और हीर

Surguja Swapna and parrot Heer : सरगुजा की रहने वाली स्वप्ना और हीर का रिश्ता इतना अनोखा है कि वो एक दूसरे के बगैर रह नहीं सकते. तोता हीर की तबीयत खराब होने पर स्वप्ना ने वन देवी से मन्नत मांग लिया था. मन्नत पूरी होने पर उसने भंडारा कराया.

Surguja Swapna and parrot Heer
सरगुजा की स्वप्ना का तोता प्रेम

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 6, 2024, 10:50 PM IST

स्वप्ना और हीर का अनोखा रिश्ता

सरगुजा:सरगुजा की स्वप्ना और हीर का रिश्ता काफी अनोखा है. इनका रिश्ता प्रेमी-प्रेमिका का नहीं बल्कि भाई बहन का है. दरअसल, स्वप्ना को हीर से इतनी मोहब्बत है कि वो उसे अपना भाई मानती हैं. 24 घंटे हीर स्वप्ना के साथ रहता है. ये हीर एक तोता है. स्वप्ना ने एक सलून खोला है. उसका ब्रांड नेम भी अपने तोते को समर्पित कर दिया और अपने सलून का नाम रखा "स्वप्न-हीर सलून". इन दोनों का रिश्ता काफी खास है. स्वप्ना जहां भी जाती है हीर उनके साथ जाता है. वो स्कूटी पर भी घूमता है.

हीर के लिए स्वप्ना ने मांगी थी मन्नत:स्वप्ना और हीर के अनोखे रिश्ते के बारे में जानने के लिए ईटीवी भारत ने स्वप्ना से बातचीत की. स्वप्ना ने बताया कि, "हीर काफी प्यारा है. उसे मैं अपनी मां से भी ज्यादा प्यार करती हूं. ये मेरा भाई है और मेरे साथ रहता है. मेरे साथ खाता है, सोता भी है. एक बार इसके पूरे बाल झड़ गये थे, तो मैंने रायपुर जाकर एक डॉक्टर को दिखाई. वन देवी मंदिर से मन्नते मांगी. जब हीर ठीक हुआ तो मैंने मन्नत पूरी होने पर 6 किलोमीटर पैदल चलकर माता के मंदिर में खीर का भंडारा कराया."

बता दें कि स्वप्ना को तोते से इतना ज्यादा लगाव है कि उसने कुल 8 तोते पाल रखे हैं. लेकिन हीर सबसे खास है. ये सभी तोते स्वप्ना के घर पर रहते हैं. इनके घर का कोई भी तोता पिंजरे में नहीं रहता है. ये सभी घर में खुले में आजादी से उड़ते रहते हैं. सभी इंसानों के साथ प्रेम से रहते हैं.

बेजुबान हिरण और महिला के बीच मां-बेटी का अनोखा रिश्ता, जानकर दंग रह जाएंगे आप
अपने पार्टनर को वैलेंटाइन डे पर दें ये खास गिफ्ट, बन जाएगा दिन
भक्त और भगवान का अनोखा रिश्ता, काशी के मंदिरों में भगवान को पहनाए गए गर्म कपड़े

ABOUT THE AUTHOR

...view details