सरगुजा:फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में कच्ची शराब बनाने की फैक्ट्री का खुलासा पुलिस ने किया है. जांच के दौरान पता चला कि फॉरेस्ट रेस्ट हाउस का गार्ड ही इस धंधे को चला रहा था. पुलिस ने आरोपी गार्ड को पकड़ लिया है. पुलिस की पूछताछ में ये खुलासा हुआ कि पकड़ा गया गार्ड काफी पढ़ा लिखा था. गार्ड ने बीई इलेक्ट्रिकल की पढ़ाई कर रखी थी. लॉकडाउन के दौरान आरोपी का धंधा बंद हो गया उसके बाद उसने रेस्ट हाउस में गार्ड की नौकरी ज्वॉयन कर ली. गार्ड की नौकरी करते हुए उसे शराब की लत लगी और फिर वो बाद में खुद शराब बनाने लगा. पहले उसने थोड़ी मात्रा में शराब बनाई फिर उसे ज्यादा मात्रा में बनाकर बेचने भी लगा. फॉरेस्ट रेस्ट हाउस के परिसर में शराब बनाए जाने के चलते पुलिस को कभी उसपर शक नहीं हुआ.
फॉरेस्ट रेस्ट हाउस परिसर में शराब फैक्ट्री: पुलिस ने शराब गार्ड सहित कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है. पुलिस ने मौके से 460 लीटर महुआ शराब बरामद किया. मौके से पुलिस ने शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाला सामान भी जब्त किया. पकड़े गए लोगों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया गार्ड काफी शातिर था. रेस्ट हाउस परिसर में शराब फैक्ट्री होने के चलते किसी को इसकी भनक नहीं लगी थी.