सरगुजा :छत्तीसगढ़ का सरगुजा संभाग जल्द ही मेडिकल सेवाओं में अग्रणी होगा.राज्य शासन ने सरगुजा में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल सिम्स खोलने की मंजूरी दी.इसके साथ ही एक मेंटल हॉस्पिटल भी खोला जाना प्रस्तावित था. इन दोनों अस्पतालों के लिए जमीन का आबंटन किया गया है. प्रदेश सरकार ने संभाग मुख्यालय में सिम्स भवन निर्माण के लिए 40 करोड़ और उपकरण खरीदी के लिए 10 करोड़ का प्रावधान किया गया था.
भवन निर्माण के लिए हुई चर्चा :शासन से पत्र जारी होने के बाद राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव शासकीय मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की ओर से अधिष्ठाता डॉ. आर मूर्ति की अध्यक्षता में सभी विभागाध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई. बैठक में सिम्स की स्थापना के लिए भवन निर्माण, पदों के सृजन, उपकरण खरीदी, अन्य सेटअप के साथ ही मेडिकल कॉलेज अस्पताल भवन निर्माण के लिए राशि हेतु चर्चा की गई. मूल प्रस्तावित निर्माण कार्य और उपकरण व्यय में कुल 275 करोड़ रुपए की मांग की गई है. ये सिर्फ एक अनुमानित लागत है. शासन से सिम्स की स्वीकृति मिलने के बाद अधिकृत एजेंसी डीपीआर तैयार करेगी.
सरगुजा होगा मेडिकल सुविधाओं से लैस, सिम्स और मेंटल हॉस्पिटल का रास्ता साफ - medical facilities in Surguja - MEDICAL FACILITIES IN SURGUJA
Surguja equipped with medical facilities सरगुजा संभाग में डॉक्टरी सुविधाओं में विस्तार के लिये सिम्स और मानसिक चिकित्सालय निर्माण का रास्ता साफ होता दिख रहा है.सरगुजा में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल और मेंटल हॉस्पिटल भवन निर्माण की स्वीकृति के बाद जिला प्रशासन ने 10 एकड़ भूमि का आबंटन कर दिया है. दोनों ही हॉस्पिटल का निर्माण मेंड्राकला में होगा. सिम्स निर्माण के लिए प्रशासन ने 8.094 हेक्टेयर और मानसिक अस्पताल निर्माण के लिए 2.023 हेक्टेयर भूमि आबंटित की है.medical facilities in Ambikapur
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : May 25, 2024, 6:34 PM IST
कैसा होगा सिम्स और मेंटल हॉस्पिटल ? :सिम्स अस्पताल 300 बिस्तरों का होगा. जिसमें 272 बेड के साथ ही 28 आईसीयू बेड का प्रावधान किया गया है. सिम्स में मेडिकल, सर्जिकल, ऑर्थो, न्यूरो समेत 18 विभाग संचालित होंगे. सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय की स्थापना के लिए इसका अग्रिम आधिपत्य राजमाता श्रीमती देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अंबिकापुर के अधिष्ठाता को तत्काल प्रभाव से इस शर्त पर प्रदान किया गया है कि उपरोक्त भूमि का उपयोग केवल आवेदित प्रयोजन के लिए ही किया जाएगा.
मानसिक हॉस्पिटल के लिए 2.023 हेक्टेयर भूमि :सरगुजा में मानसिक रोगियों के लिए भी हॉस्पिटल का निर्माण किया जाना है. पूर्व की सरकार ने वर्ष 2023 के बजट में नवीन मानसिक चिकित्सालय की घोषणा की थी. घोषणा के बाद से निर्माण को लेकर प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई थी. इस बीच सत्ता परिवर्तन हो गया. लेकिन शासन से स्वीकृति मिलने के कारण कलेक्टर सरगुजा ने तहसील अम्बिकापुर के ग्राम मेण्ड्राकला में इसके लिए जमीन आबंटित कर दी है.