उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिल्ली एनर्जी रेगुलेटरी कमीशन में मिली सुरेंद्र बब्बर को जगह, उत्तराखंड में निभा चुके हैं बड़ी जिम्मेदारी - Surendra Babbar - SURENDRA BABBAR

Surendra Babbar, Delhi Energy Regulatory Commission उत्तराखंड ऊर्जा निगम में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा चुके सुरेंद्र बब्बर अब दिल्ली विद्युत नियामक आयोग में काम करते हुए दिखाई देंगे. सुरेंद्र बब्बर को दिल्ली सरकार के बिजली विभाग ने दिल्ली विद्युत नियामक आयोग में बतौर सदस्य नियुक्ति दी है.

Delhi Energy Regulatory Commission
दिल्ली एनर्जी रेगुलेटरी कमीशन में मिली सुरेंद्र बब्बर को जगह (FILE PHOTO ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 10, 2024, 6:10 PM IST

Updated : Aug 10, 2024, 7:23 PM IST

देहरादूनःदिल्ली विद्युत नियामक आयोग में पिछले लंबे समय से लटकी सदस्यों की नियुक्ति आखिरकार कर ली गई है. पिछले करीब 5 महीने से दिल्ली विद्युत नियामक आयोग में इन नियुक्तियों का इंतजार किया जा रहा था. फिलहाल दो सदस्यों की तैनाती होनी थी जिनमें चयन प्रक्रिया को पूरा करने के बाद सुरेंद्र बब्बर का नाम भी इसमें फाइनल किया गया है.

सुरेंद्र बब्बर उत्तराखंड ऊर्जा निगम में भी काफी लंबे समय तक काम कर चुके हैं और सुरेंद्र बब्बर ने निदेशक वित्त के रूप में भी ऊर्जा निगम में काम किया है. हालांकि, अपना कार्यकाल पूरा किए बिना ही उन्होंने डायरेक्टर फाइनेंस पद से ही इस्तीफा दे दिया था. सुरेंद्र बब्बर उत्तराखंड के पिटकुल में प्रतिनियुक्ति पर आए थे. लेकिन बाद में ऊर्जा निगम में हो रही असुविधा की बात पर उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया था. इसके बाद अब उत्तराखंड से जाने के बाद उन्होंने दिल्ली में बिजली के इस आयोग में सदस्य के रूप में जिम्मेदारी संभाली है.

रुकी हुई थी तैनाती:हालांकि, पहले ही उनकी इस पद पर तैनाती तमाम प्रक्रियाओं के बाद होनी थी. लेकिन पहले आचार संहिता लागू होने और बाद में सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के कारण उनकी नियुक्ति रुकी हुई थी. सुरेंद्र बब्बर की नियुक्ति का आदेश जारी होने के बाद उत्तराखंड में भी इसकी चर्चा है. ऊर्जा निगम से जुड़े लोग उत्तराखंड में रहे इस अधिकारी को मिली अहम जिम्मेदारी पर खुशी जाहिर कर रहे हैं.

बता दें कि सुरेंद्र बब्बर दिल्ली के रहने वाले हैं. चार्टर्ड अकाउंट के साथ ही उन्होंने एलएलबी और एलएलएम भी किया.

ये भी पढ़ेंःअवैध मदरसों पर बाल आयोग का डंडा, अल्पसंख्यक मंत्रालय को लिखी चिट्ठी, हकीकत से करवाया वाकिफ

Last Updated : Aug 10, 2024, 7:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details