धौलपुर: सूरत के पूणा इलाके में धौलपुर जिले के बोथपुरा निवासी एक परिवार गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो जाने से बुरी तरह झुलस गया. हादसे में परिवार के 5 लोग और एक अन्य शख्स बुरी तरह झुलस गए. यह सभी राधाकृष्ण सोसायटी के एक घर में रह रहे थे. सभी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है. घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें एक निजी अस्पताल रेफर किया गया है. आग में झुलसा परिवार बिल्डिंग में एक कमरा किराए पर लेकर रह रहा था.
सब फायर ऑफिसर भूपेंद्र सिंह राज ने बताया कि मंगलवार सुबह फायर विभाग को सूचना मिली थी कि पूणा इलाके में एक घर में सिलेंडर में आग लग गई है. इस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे. घटना में 6 लोग घायल हो गए हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, आसपास के लोगों ने बताया कि ब्लास्ट से दीवारें और खिड़कियां तक टूट गईं. जांच में सामने आया है कि रात में कमरे में गैस सिलेंडर लीक होने के बाद सुबह किसी चिंगारी से सिलेंडर में आग लग गई और ब्लास्ट हो गया. कमरे में आग लगने से सभी 6 लोग झुलस गए और जान बचाने घर से बाहर भागे. आसपास के लोगों ने सभी को अस्पताल पहुंचाया है. इधर हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. गांव से परिवार के लोग सूरत के लिए फ्लाइट से रवाना हो गए हैं.