छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चोरी के शक में युवक को बंधक बनाकर पीटने का आरोप, सूरजपुर पुलिस ने दर्ज किया केस - SURAJPUR YOUTH BEATEN - SURAJPUR YOUTH BEATEN

सूरजपुर जिले में स्थित एसईसीएल भटगांव के सुरक्षाकर्मियों पर चोरी की आशंका पर एक युवक को पीटने का आरोप लगा है. इसका एक वीडियो भी सामने आया था, जिस पर पुलिस ने संज्ञान लिया. सूरजपुर पुलिस ने मारपीट करते दिख रहे आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

Surajpur youth beaten
एसईसीएल कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 17, 2024, 8:45 PM IST

सूरजपुर में बढ़ गया बवाल (ETV Bharat Chhattisgarh)

सूरजपुर : जिले में चोरी की आशंका पर एक युवक की बेरहमी से पिटाई की घटना सामने आई है. इसका एक वीडियो भी सामने आया. जिस पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मारपीट करने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ आगे कार्रवाई कर रही है.

चोरी के शक में युवक की पिटाई के आरोप : सूरजपुर के एएसपी संतोष महतो ने बताया कि, "यह एसईसीएल भटगांव के सब एरिया मैनेजर ऑफिस की घटना है. एसईसीएल भटगांव के सुरक्षा अधिकारी और तीन गार्ड ने शुभम जायसवाल को उठाया और सब एरिया ऑफिस भटगांव में ले जाकर चोरी का आरोप लगाकर मारपीट की. उसका उन्होंने वीडियो बनाकर वायरल भी किया. जबकि उसके पास से कोई चोरी का सामान बरामद नहीं हुआ था और न ही वह इस घटना में शामिल था, ऐसा उसका कहना है."

"इस केस में संबंधित लोगों के खिलाफ एफआईआर की गई है. धारा 296, 351,115 और 3,5 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया है. मारपीट में उस ऑफिस के स्टाफ में से कोई और भी शामिल था या नहीं इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी.":संतोष महतो, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सूरजपुर

इसका घटना का वीडियो वायरल होने के बाद भटगांव पुलिस ने घटना को संज्ञान में लिया है. पुलिस ने मारपीट के आरोपी एसईसीएल कर्मियों में खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

गणेश विसर्जन 2024, स्टील सिटी दुर्ग भिलाई में कड़ी सुरक्षा, डीजे पर रोक - ganesh Visarjan 2024
छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की पहली किस्त जारी, 5.11 लाख लाभार्थियों को मिलेगा लाभ - PM Awas Yojana
बालोद में डायरिया का कहर, बगदाई में 50 से ज्यादा लोग बीमार, अलर्ट पर हेल्थ विभाग - DIARRHEA SPREAD IN VILLAGE BAGDAI

ABOUT THE AUTHOR

...view details