छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खो खो में रजत पदक जीतकर लौटी सूरजपुर की बेटियां, दिल्ली में दिखाया छत्तीसगढ़ का दम - DAV SPORTS MEET

डीएवी स्कूल का स्पोर्टस् मीट दिल्ली में आयोजित हुआ. सूरजपुर की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया.

DAV Sports Meet
दिल्ली में छत्तीसगढ़ का दम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 8, 2024, 3:19 PM IST

Updated : Dec 8, 2024, 3:31 PM IST

सूरजपुर: डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल सूरजपुर की छात्राओं ने दिल्ली में कमाल किया है. सूरजपुर की छात्राओं ने दिल्ली में आयोजित हुए स्पोर्ट्स मीट प्रतियोगिता में नेशनल लेवल पर खो खो में रजत पदक जीता. टीम ने दिल्ली में अपने पहले मैच में ओडिशा को धूल चटाई. ओडिशा के बाद टीम का मुकाबला झारखंड से हुआ. सूरजपुर की बेटियों ने झारखंड की टीम को भी मात दी. दो टीमों को हराने के बाद बिहार से मुकाबला हुआ. कड़े मुकाबले में बिहार को भी शिकस्त दी. टीम का अगला मुकाबला आंध्र प्रदेश से हुआ जिसमें सूरजपुर की टीम हार गई. टीम को रजत पदक से संतोष करना पड़ा.

दिल्ली में डीएवी स्कूल स्पोर्ट्स मीट: दिल्ली में होने वाले स्पोर्ट्स मीट में सूरजपुर डीएवी स्कूल से कुल 17 छात्राओं का चयन किया गया. टीम में शामिल होने वाली छात्राओं का कहना था कि अच्छे संसाधन और ग्राउंड की कमी के बावजूद उन्होने अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिल्ली में 20 हजार से ज्यादा खिलाड़ियों के बीच किया.

दिल्ली में छत्तीसगढ़ का दम (ETV Bharat)

हमारे बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. भविष्य में वो और बेहतर प्रदर्शन करें इसके लिए हम आगे भी कोशिश करते रहेंगे. :विधु शर्मा, प्रिंसिपल

बच्चों ने 20 हजार से ज्यादा खिलाड़ियों के बीच अपना जौहर दिखाया. टीम ने रजत पदक जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया. :मोनिका यादव, शिक्षक

हमने दिल्ली में जाकर बढ़िया खेल दिखाया. इस बार हमें रजत पदक मिला है. आगे हम इससे भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे. :सोनाली राजवाड़े, खिलाड़ी

खेल और खिलाड़ियों को मिले और सुविधाएं: खेल और खिलाड़ियों को मदद देने के लिए विष्णु देव साय सरकार लगातार काम कर रही है. बस्तर ओलंपिक इसी कड़ी का हिस्सा है. बस्तर ओलंपिक में 50 हजार से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. सरकार की कोशिश है कि बस्तर ओलंपिक के जरिए बेहतरीन खिलाड़ियों को आगे लाया जाए.

बस्तर ओलंपिक को लेकर सियासी दांव पेंच शुरु, दीपक बैज के सवाल पर भड़के डिप्टी सीएम
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा, बस्तर ओलंपिक के समापन में होंगे शामिल
बस्तर ओलंपिक का हुआ शुभारंभ, बारुद और बम के गढ़ में अब गूंजेंगी तालियां, नौजवानों का जोश हाई
बस्तर ओलंपिक: कई खिलाड़ियों को जानकारी नहीं, अकेले दौड़कर खिलाड़ी जीत रहे रेस
Last Updated : Dec 8, 2024, 3:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details