सूरजपुर: डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल सूरजपुर की छात्राओं ने दिल्ली में कमाल किया है. सूरजपुर की छात्राओं ने दिल्ली में आयोजित हुए स्पोर्ट्स मीट प्रतियोगिता में नेशनल लेवल पर खो खो में रजत पदक जीता. टीम ने दिल्ली में अपने पहले मैच में ओडिशा को धूल चटाई. ओडिशा के बाद टीम का मुकाबला झारखंड से हुआ. सूरजपुर की बेटियों ने झारखंड की टीम को भी मात दी. दो टीमों को हराने के बाद बिहार से मुकाबला हुआ. कड़े मुकाबले में बिहार को भी शिकस्त दी. टीम का अगला मुकाबला आंध्र प्रदेश से हुआ जिसमें सूरजपुर की टीम हार गई. टीम को रजत पदक से संतोष करना पड़ा.
दिल्ली में डीएवी स्कूल स्पोर्ट्स मीट: दिल्ली में होने वाले स्पोर्ट्स मीट में सूरजपुर डीएवी स्कूल से कुल 17 छात्राओं का चयन किया गया. टीम में शामिल होने वाली छात्राओं का कहना था कि अच्छे संसाधन और ग्राउंड की कमी के बावजूद उन्होने अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिल्ली में 20 हजार से ज्यादा खिलाड़ियों के बीच किया.
हमारे बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. भविष्य में वो और बेहतर प्रदर्शन करें इसके लिए हम आगे भी कोशिश करते रहेंगे. :विधु शर्मा, प्रिंसिपल