पाकुड़: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने पार्टी ऑफिस में बुधवार को एक पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया. जहां उन्होंने संथाल परगना प्रमंडल की तीन लोकसभा सीट राजमहल, दुमका एवं गोड्डा में इंडिया गठबंधन की जीत का दावा किया है. झामुमो चुनावी कार्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में झामुमो केंद्रीय महासचिव ने कहा कि 2004 की तरह संथाल परगना प्रमंडल में इस बार होने वाले लोकसभा चुनाव में गठबंधन पार्टी को जनसमर्थन मिल रहा है.
झामुमो नेता ने कहा कि चुनाव आते ही भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को यहां के मुसलमान बांग्लादेशी घुसपैठी दिखने लगते हैं. सुप्रीयो भट्टाचार्य ने कहा कि इंडिया गठबंधन पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहा है. उन्होंने कहा कि देश में आपसी भाईचारा को बिगाड़ने का काम भारतीय जनता पार्टी कर रही है.