झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चुनाव आते ही मुसलमान दिखने लगते हैं भाजपाइयों को बांग्लादेशी घुसपैठी: सुप्रियो भट्टाचार्य - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Supriyo Bhattacharya. झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने एक पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया. जहां उन्होंने संथाल परगना प्रमंडल की तीन लोकसभा सीट राजमहल, दुमका और गोड्डा में इंडिया गठबंधन की जीत का दावा किया है.

supriyo-bhattacharya-claimed-victory-on-santhal-pargana-three-lok-sabha-seats
सुप्रियो भट्टाचार्य (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 29, 2024, 9:10 PM IST

पाकुड़: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने पार्टी ऑफिस में बुधवार को एक पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया. जहां उन्होंने संथाल परगना प्रमंडल की तीन लोकसभा सीट राजमहल, दुमका एवं गोड्डा में इंडिया गठबंधन की जीत का दावा किया है. झामुमो चुनावी कार्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में झामुमो केंद्रीय महासचिव ने कहा कि 2004 की तरह संथाल परगना प्रमंडल में इस बार होने वाले लोकसभा चुनाव में गठबंधन पार्टी को जनसमर्थन मिल रहा है.

सुप्रियो भट्टाचार्य का बयान (ETV BHARAT)

झामुमो नेता ने कहा कि चुनाव आते ही भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को यहां के मुसलमान बांग्लादेशी घुसपैठी दिखने लगते हैं. सुप्रीयो भट्टाचार्य ने कहा कि इंडिया गठबंधन पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहा है. उन्होंने कहा कि देश में आपसी भाईचारा को बिगाड़ने का काम भारतीय जनता पार्टी कर रही है.

झामुमो केंद्रीय महासचिव ने कहा कि भाजपा धुव्रीकरण की राजनीति के तहत आरक्षण को मुद्दा बनाकर मुसलमानों को टारगेट कर रही है. केंद्र की मोदी सरकार घुसपैठ करा रही है और आरोप झामुमो पर लगा रही है. उन्होंने कहा कि जल, कोयला, जमीन हमारी है और घुसपैठ अदानी की है. वहीं, संथाल परगना में बिजली का उत्पादन हो रहा है और केंद्र सरकार इसे बांग्लादेश भेजने का काम कर रही है.

ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने पाकुड़ में की जनसभा, कहा- झामुमो और कांग्रेस चोर-चोर मौसेरा भाई

ये भी पढ़ें:रांची में बैंक से पैसे निकाल कर लौट रहे शख्स से डेढ़ लाख रुपये की छिनतई, सात दिनों में चौथी बार हुई घटना

ABOUT THE AUTHOR

...view details