जयपुर : बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट की सख्ती का प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने स्वागत किया. उन्होंने कहा कि राजस्थान के साथ ही अन्य प्रदेशों में सस्ती लोकप्रियता के लिए किसी पर आरोप लगते ही आशियाने उजाड़े जा रहे हैं. अब जो इस तरह की कार्रवाई करते हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए. डोटासरा ने कहा कि किसी पर आरोप लगने मात्र से किसी के आशियाने को नहीं उजाड़ा जा सकता है. किसी पर आरोप लगने मात्र से वह अपराधी नहीं हो जाता है. किसी पर भी आरोप लगा, लेकिन कोर्ट की प्रक्रिया के बाद में दोष सिद्धि होती है. अंतिम न्याय का अधिकार संविधान में बाबा साहेब ने दिया है. उसका पूरा प्रयोग कर लेता है. उसके बाद कानून सम्मत कार्रवाई ही सरकार कर सकती है.
सस्ती लोकप्रियता के लिए चाहे जिसके ऊपर आरोप लग गया और उस आरोप के आधार पर आप जाकर बुलडोजर चलाकर उसका जीना दूभर कर रहे हो. उसका आशियाना तोड़ रहे हो. उसके बीवी-बच्चों को आप सड़क पर तड़पता छोड़ रहे हो. यह गलत है. राजस्थान या और कहीं, जहां भी इस तरह की कार्रवाई की गई हो. उनके खिलाफ भी अब कार्रवाई होनी चाहिए.
दिलावर को पता नहीं प्रदेश में एनसीआरटी का कोर्स :मदन दिलावर के बयान पर डोटासरा ने कहा कि मदन दिलावर शिक्षा मंत्री होकर भी शिक्षा की बात नहीं करते. शिक्षा मंत्री को इतना भी ज्ञान नहीं है कि 2021-22 से राजस्थान में एनसीआरटी का पाठ्यक्रम लागू है. पाठ्यक्रम बनाने वाली संस्था एनसीआरटी भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधीन है. वो जो पाठ्यक्रम बनाती है. वही पाठ्यक्रम प्रदेश में लागू किया गया. अब उनको यह बातें बार-बार इसलिए करनी पड़ रही है कि उन्हें केवल हिंदू-मुस्लिम करना है. उनके आरएसएस में यही सिखाया जाता है. उन्हें केवल अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकनी है.
क्यों उन्माद फैलाकर अशांति फैलाना चाह रहे :डोटासरा ने कहा कि कोई उनसे पूछे कि आप शिक्षा मंत्री हो और आप यह कह रहे हो कि किताबें जला दूंगा. यह कौन से कानून में लिखा है कि आप किताबें जला दोगे. आप क्यों उन्माद फैलाकर यहां अशांति फैलाना चाहते हो. यह आपका क्या एजेंडा है. डोटासरा ने कहा कि जी-20 में भारत सरकार ने किस प्रकार से इस तरह के लोगों को क्या कहा गया है. उनकी जीवनी के बारे में क्या लिखा गया है. वो अगर आप ध्यान कर लेते तो इस तरह का वाहियात बयान शिक्षा मंत्री नहीं देते.