शिमला: सुप्रीम कोर्ट ने मिड डे मील कर्मियों से जुड़े एक मामले में हिमाचल हाईकोर्ट के फैसले को पलट दिया है. साथ ही मिड डे मील कर्मियों को भी मायूसी मिली है. हिमाचल हाईकोर्ट ने मिड डे मील कर्मियों को दस माह की बजाय 12 माह का मानदेय देने के आदेश जारी किए थे. इस आदेश को हिमाचल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में स्पेशल लीव पिटीशन दाखिल की थी.
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार की दलीलों से प्रथम दृष्टया सहमति जताई और हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी. इससे मिड डे मील कर्मियों को मायूसी हाथ लगी है. दरअसल, मिड डे मील कर्मी ये चाहते थे कि उन्हें स्कूलों में दो माह के अवकाश के दौरान भी मानदेय मिले. राज्य सरकार की दलील थी कि ये केंद्र की योजना है और इसमें राज्य सरकार बदलाव नहीं कर सकती. हाईकोर्ट ने ये कहा कि जब प्रदेश सरकार अपने स्तर पर मानदेय बढ़ा सकती है तो दो माह का वेतन भी दे सकती है.
हिमाचल में 13 हजार से अधिक स्कूलों में 22 हजार से अधिक मिड डे मील वर्कर सेवारत हैं. राज्य सरकार रोजाना पांच लाख बच्चों को मिड डे मील प्रदान करती है. मिड डे मील बनाने के लिए स्कूलों में मिड डे मील कार्यकर्ता नियुक्त हैं. इन्हें राज्य सरकार मानदेय जारी करती है. मिड डे मील कर्मी चाहते थे कि उन्हें भी दो माह के अवकाश के दौरान का मानदेय दिया जाए. हाईकोर्ट ने उनके हक में फैसला दिया था.