हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसान संगठनों ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाई पावर कमेटी का किया बहिष्कार, पंचकूला में होने वाली बैठक रद्द, खनौरी बॉर्डर पर 4 जनवरी को महापंचायत - FARMERS PROTEST UPDATE

Farmers Protest Update: किसान संगठनों ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाई पावर कमेटी का बहिष्कार कर दिया. क्या होगी किसानों की अगली रणनीति?

Farmers Protest Update
Farmers Protest Update (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 3, 2025, 2:02 PM IST

पंचकूला: सुप्रीम कोर्ट ने धरने पर बैठे किसानों से बातचीत के लिए हाई पावर कमेटी का गठन किया था, ताकि बातचीत के जरिए कोई हल निकाला जा सके. लिहाजा आज कमेटी की बैठक किसान संगठनों से होनी थी, जो स्थगित कर दी गई है. किसान संगठनों ने बैठक में हिस्सा लेने से मना कर दिया. जिसके चलते बैठक स्थगित की गई है. सभी किसान संगठन केंद्र सरकार से बातचीत करने पर अड़िग हैं.

कमेटी ने किसान संगठनों को फिर बैठक के लिए बुलाया: सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाई पावर कमेटी ने किसानों को एक बार फिर से बैठक के लिए न्योता दिया है. शनिवार को पंचकूला में ही बैठक प्रस्तावित है. किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा "सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाई पावर कमेटी से बातचीत के लिए हम नहीं जाएंगे. पहले ही साफ किया जा चुका है कि ये मामला अदालतों का नहीं है. हमारी मांग केंद्र सरकार से है और सरकार ही बातचीत के लिए आगे आए."

किसानों को कमेटी के नियम-शर्तें नहीं मंजूर: किसान नेताओं ने इस बैठक को किसान आंदोलन में फूट डालने के लिए बुलाए जाने की बात कही. कहा कि यह कमेटी पहले ही अपनी सिफारिश सुप्रीम कोर्ट के समक्ष रख चुकी है. किसान नेताओं ने कहा कि कमेटी की नियम शर्तों के चलते ही किसान संगठन बैठक में शामिल नहीं हुए.

डल्लेवाल नहीं लेंगे चिकित्सा सुविधा:किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया कि केंद्र सरकार ने उन्हें अर्ध सैनिक बल और एयर एम्बुलेंस मुहैया कराने का ऑफर दिया था. केंद्र सरकार चाहती है कि गोलियां चलाकर जगजीत सिंह डल्लेवाल को उठाकर ले जाया जाए, लेकिन किसान मुख्यमंत्री की इस बात से सहमत नहीं है. आमरण अनशन पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल किसी भी प्रकार की चिकित्सा सुविधा नहीं लेंगे.

खनौरी बॉर्डर पर 4 जनवरी को महापंचायत: खनौरी बॉर्डर पर 4 जनवरी को होने वाली किसान महापंचायत को लेकर तैयारी की जा चुकी हैं. मोर्चा के नेता अन्य राज्यों से आए किसान नेताओं के साथ बैठक भी कर चुके हैं. किसानों ने कहा कि महापंचायत में देश भर से करीब दो लाख से अधिक किस पहुंचेंगे. बताया कि यह महापंचायत डल्लेवाल के कहने पर हो रही है, जिसमें शामिल होने के लिए कई राज्यों के किसान पहुंच गए हैं.

किसान नेता ने जारी किया वीडियो: दूसरी तरफ खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी है. आज उनके अनशन का 39वां दिन है. उनकी हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है. इस बीच किसान नेता ने वीडियो जारी कर 4 जनवरी को किसानों से खनौरी बॉर्डर पर पहुंचने की अपील की है. इससे पहले वीरवार को सुप्रीम कोर्ट में किसान आंदोलन को लेकर सुनवाई हुई थी. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पंजाब सरकार पर कड़ा रुख अपनाया था.

वीरवार को सुप्रीम कोर्ट में हुई थी सुनवाई: सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसान नेता डल्लेवाल की हालत को जानबूझकर खराब करने की कोशिश की जा रही है. हमने उनसे अनशन तोड़ने को नहीं कहा. दूसरी तरफ पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा "हम कोर्ट के आदेशों का पालन कर रहे हैं. डल्लेवाल की देखभाल के लिए 50 डॉक्टर तैनात किए गए हैं. धरना स्थल के पास एक अस्थायी अस्पताल बनाया गया है. हमारे अधिकारी लगातार किसानों से मिल रहे हैं. केंद्र को अड़ियल रवैया छोड़कर किसानों से बातचीत करनी चाहिए."

ये भी पढ़ें- करनाल में हुई संयुक्त किसान मोर्चा के 3 जिलों की बैठक, इस दिन महापंचायत का फैसला - FARMER MEETING KARNAL

ABOUT THE AUTHOR

...view details