छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में देवेंद्र यादव की हार पर सामने आई अजब शर्त की गजब कहानी - LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024

बिलासपुर लोकसभा सीट से देवेंद्र यादव चुनाव हार गए. देवेंद्र यादव की जीत पर बाजी लगाने वाले उनके समर्थक ने शर्त के मुताबिक अपनी मूंछ और बाल का मुंडन करा लिया है.

SUPPORTER GOT HIS HEAD SHAVED
अजब शर्त की गजब कहानी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 6, 2024, 8:14 PM IST

बिलासपुर:लोकसभा सीट बिलासपुर से बीजेपी के तोखन साहू ने विजय हासिल की है. कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव को यहां से करारी हार का सामना करना पड़ा. देवेंद्र यादव के कट्टर समर्थक रहे एक शख्स ने गम में अपना मुंडन करा लिया है. समर्थक ने शर्त लगाई थी कि अगर उनके नेता देवेंद्र यादव हार जाते हैं तो वो बाल और मूंछ मुंडा लेंगे. नतीजे जब आए तो देवेंद्र यादव को हार का सामना करना पड़ा. शर्त लगाने वाले पूर्व पार्षद प्रत्याशी शैलेंद्र निर्मलकर ने मूंछ और बाल मुंडवा लिए. निर्मलकर ने ये बाजी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लगाई थी.

बाजी लगाने वाले समर्थक ने मूंछ और बाल मुंडवाए:शैलेंद्र निर्मलकर कांग्रेस और बिलासपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव के कट्टर समर्थक रहे हैं. चुनाव में जब देवेंद्र यादव को टिकट मिला तो शैलेंद्र निर्मलकर ने सोशल मीडिया पर उनकी जीत को लेकर कई दावे किए. दावों के दौरान निर्मलकर ने ये शर्त भी लगाई कि अगर देवेंद्र हारते हैं तो वो अपनी मूंछ और बाल मुंडवा लेंगे. नतीजे आने के बाद सोशल मीडिया पर वो ट्रोल होने लगे. चुनाव परिणाम आने के बाद शैलेंद्र ने अपना सोशल मीडिया पर किया वादा पूरा किया.

मेरे नेता जरुर हार गए हैं लेकिन राम जी का व्यापार करने वाले और राम मंदिर के नाम पर वोट मांगने वालों को जनता ने कड़ा सबक सिखाया है. नगर पालिका चुनाव में भी बीजेपी को हार का सामना करना पड़ेगा. - शैलेंद्र निर्मलकर, शर्त हारने वाला शख्स

बिलासपुर लोकसभा सीट से तोखन साहू ने लहराया परचम: बिलासपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के तोखन साहू ने परचम लहराया है. तोखन साहू ने बड़े अंतर से कांग्रेस के देवेंद्र यादव को शिकस्त दी. देवेंद्र यादव को दुर्ग से लाकर बिलासपुर में कांग्रेस ने चुनाव मैदान में उतारा था. पार्टी को इसका फायदा नहीं मिला. कांग्रेस को उम्मीद थी कि यादव वोटों को साधने में देवेंद्र यादव सफल होंगे.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की रणनीति से मिली कांकेर सीट पर जीत: भोजराज नाग - LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए विश्व के प्रमुख नेताओं को किया आमंत्रित, 9 जून को आयोजन - pm modi swearing in ceremony
आंध्र प्रदेश: 12 जून को सीएम पद की शपथ लेंगे चंद्रबाबू नायडू, जानिए किसको मिलेगी मंत्रिमंडल में जगह - Chandrababu Naidu Oath ceremony

ABOUT THE AUTHOR

...view details