दुर्ग : देश की राजधानी दिल्ली के शंभू बॉर्डर पर किसान आंदोलन जारी है. एमएसपी पर किसान संगठन और केंद्र सरकार के बीच बात विफल हो गई है.जिसके बाद किसान दिल्ली की ओर कूच करने वाले हैं.इस आंदोलन को लेकर छ्त्तीसगढ़ के किसान भी लामबंद हो रहे हैं. दुर्ग जिले में स्थानीय किसान भी दिल्ली में आंदोलनरत किसानों का समर्थन कर रहे हैं.
छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन ने दिया समर्थन :किसानों के भारत बंद के दौरान छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन ने समर्थन दिया था.वहीं अब दिल्ली के शंभू बॉर्डर पर संघर्ष कर रहे किसानों को भी संगठन ने समर्थन दिया. समर्थन को लेकर किसानों ने दुर्ग में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.किसानों ने दुर्ग के पटेल चौक पर किसानों ने अपनी मांग को लेकर आवाज बुलंद की. इस दौरान सभी किसानों ने केंद्र के मोदी सरकार के अड़ियल रवैये को लेकर जमकर नारे बाजी की. किसानों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए दुर्ग कलेक्टोरेट की ओर कूच किया.