छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महिला बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षकों का 3 सितंबर को हल्ला बोल प्रदर्शन, वजन त्योहार का करेंगे बहिष्कार - Women and Child Development - WOMEN AND CHILD DEVELOPMENT

महिला बाल विकास विभाग में पदस्थ प्रदेश भर के सुपरवाइजर वेतन विसंगति की मांग को लेकर 3 सितंबर को प्रदेश स्तर पर नया रायपुर के तूताधरना स्थल पर एक दिवसीय प्रदर्शन करेंगे.

WOMEN AND CHILD DEVELOPMENT
त्योहार का करेंगे बहिष्कार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 30, 2024, 10:53 PM IST

Updated : Aug 30, 2024, 11:04 PM IST

रायपुर: 30 सालों से वेतन विसंगति दूर होने का इंतजार करते कई सुपरवाइजर सेवानिवृत्त हो गईं. इनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई. इस दौरान कई बार सरकार भी बदल चुकी है बावजूद इसके महिला बाल विकास विभाग में कार्यरत सुपरवाइजरो का वेतन विसंगति का मामला अब तक पूरा नहीं हो पाया है. प्रदेश की लगभग 70 लाख महिलाओं को 'महतारी वंदन योजना' से एक माह में लाभान्वित करने वाली जुझारू महिलाएं अब न्याय की मांग कर रही हैं.


तीन सितंबर को करेंगी प्रदर्शन:सुपरवाइजर संघ की प्रदेश अध्यक्ष ऋतु परिहार ने बताया कि "1866 पर्यवेक्षक है जो समानता का हक दूसरों को दिलाते हुए स्वयं शोषित हैं. पर्यवेक्षक का पद तृतीय श्रेणी कार्यपालिक का पद है. सभी विभागों में यह पद 4200 ग्रेड पे पर लेवल 8 में है. किंतु महिला बाल विकास में 2400 ग्रेड पे पर लेवल 6 में है. केवल महिला होने के कारण किसी ने इनके सम्मान और हित के लिए नही सोचा. पांचवे वेतनमान से न इनका वेतन पुनरीक्षित हुआ न कोई सुधार."

त्योहार का करेंगे बहिष्कार (ETV Bharat)
सीएम और मंत्री से मांग चुकी हैं मदद: पर्यवेक्षकों के संघ के अथक प्रयासों से विभाग द्वारा फाइल तो भेजी गई है. लेकिन निर्णय आज तक नही आया है. राखी के अवसर पर महिला पर्यवेक्षकों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विभागीय मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से राखी बांधकर अपनी वेतन विसंगति दूर करने का उपहार मांगा था. लेकिन इस बार भी वेतन विसंगति को सरकार ने दूर नहीं किया जिसके विरोध में 3 सितंबर को एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय हल्ला बोल धरना प्रदर्शन तूता नवा रायपुर में किया जाएगा.
छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना को लेकर नई खबर, दिव्यांग अविवाहित महिलाओं की मांग, हमें भी स्कीम के तहत मिले लाभ - Benefits In Mahtari Vandana Yojana
महतारी वंदन योजना किसी भी हालत में नहीं होगी बंद, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का बड़ा बयान - Balrampur News
''महतारी वंदन योजना की राशि से राखी त्योहार रहेगा शानदार'', छत्तीसगढ़ की महिलाओं ने सीएम को कहा थैंक्यू - MAHATARI VANDAN YOJNA
Last Updated : Aug 30, 2024, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details