सुपौल: बिहार के सुपौल में भपटियाही पुलिस ने सोमवार को झिल्लाडुमरी पंचायत के सदानंदपुर गांव के पास एक कार से 1092 बोतल देसी नेपाली शराब बरामद की है. पुलिस ने शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. कांड दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. जब्त शराब की कीमत लाखों रुपये में आंकी जा रही है.
कैसे पकड़ाया तस्करः थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि "पुलिस को गुप्त मिली थी कि एक कार से शराब की बड़ी खेप करजाइन बाजार जा रही है. इसके बाद पुलिस ने कार को सदानंदपुर गांव के समीप घेराबंदी की. पुलिस ने शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया." जबकि, इस दौरान एक अन्य तस्कर भागने में सफल रहा. गिरफ्तार किये गये तस्कर की पहचान करजाइन थाना क्षेत्र के हरिराहा गांव निवासी नीतीश कुमार के रूप में की गयी.
भागते समय बाइक में मारी ठोकरः मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को देखकर शराब तस्कर भागने लगे. पुलिस ने भी उनका पीछा किया. भागने के दौरान शराब तस्करों की गाड़ी ने विपरीत दिशा से आ रही बाइक को ठोकर मार दी. इस घटना में बाइक सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसकी पहचान भपटियाही थाना क्षेत्र के झिल्लाडुमरी पंचायत के विशनपुर गांव वार्ड नंबर 05 निवासी मनीत मंडल और रविंद्र मंडल के रूप में की गयी.