बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल में 1092 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, दूसरा फरार - Liquor smuggling - LIQUOR SMUGGLING

बिहार में शराबबंदी है इसके बाद भी शराब तस्करी हो रही है. शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर पुलिस शराब तस्करों की धर पकड़ अभियान में लगी है. इसी क्रम में सुपौल में भपटियाही पुलिस ने नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पढ़ें, विस्तार से.

सुपौल
सुपौल

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 1, 2024, 10:17 PM IST

सुपौल: बिहार के सुपौल में भपटियाही पुलिस ने सोमवार को झिल्लाडुमरी पंचायत के सदानंदपुर गांव के पास एक कार से 1092 बोतल देसी नेपाली शराब बरामद की है. पुलिस ने शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. कांड दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. जब्त शराब की कीमत लाखों रुपये में आंकी जा रही है.

कैसे पकड़ाया तस्करः थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि "पुलिस को गुप्त मिली थी कि एक कार से शराब की बड़ी खेप करजाइन बाजार जा रही है. इसके बाद पुलिस ने कार को सदानंदपुर गांव के समीप घेराबंदी की. पुलिस ने शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया." जबकि, इस दौरान एक अन्य तस्कर भागने में सफल रहा. गिरफ्तार किये गये तस्कर की पहचान करजाइन थाना क्षेत्र के हरिराहा गांव निवासी नीतीश कुमार के रूप में की गयी.

भागते समय बाइक में मारी ठोकरः मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को देखकर शराब तस्कर भागने लगे. पुलिस ने भी उनका पीछा किया. भागने के दौरान शराब तस्करों की गाड़ी ने विपरीत दिशा से आ रही बाइक को ठोकर मार दी. इस घटना में बाइक सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसकी पहचान भपटियाही थाना क्षेत्र के झिल्लाडुमरी पंचायत के विशनपुर गांव वार्ड नंबर 05 निवासी मनीत मंडल और रविंद्र मंडल के रूप में की गयी.

पुलिस कर रही जांच: स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से दोनों जख्मी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़-भपटियाही में भर्ती कराया गया. जहां डॉ मौसिम रजा ने दोनों घायलों का इलाज किया. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल मनीत मंडल को हायर सेंटर रेफर कर दिया. घटना को लेकर भपटियाही पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

इसे भी पढ़ेंः सुपौल के दो अलग-अलग जगहों पर SSB की कार्रवाई, 32.47 लाख रुपये का गांजा जब्त

इसे भी पढ़ेंः सुपौल में तकरीबन 38 लाख का गांज जब्त, पुलिस ने पीछा किया तो वाहन छोड़कर भागे तस्कर - Ganja Seized In Supaul

ABOUT THE AUTHOR

...view details